Rewa News: रीवा में इंसानियत हुई शर्मसार, नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ हुआ अमानवीय कृत्य

यह मामला रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत संकल्प नशा मुक्ति केंद्र का है. जहां नशे से पीड़ित युवक के साथ हैवानियत की गई है. बताया जा रहा कि युवक की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पीड़ित युवक की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा में इंसानियत को शर्मसार (Inhuman act in Rewa) करने वाला मामले सामने आया है. जिले के नशा मुक्ति केंद्र (de-addiction center in Rewa) में भर्ती युवक के साथ जमकर दरिंदगी की गई. बताया जा रहा कि नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ जमकर मारपीट की गई और उसके पैर में एसिड डाला गया. इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हैवानियत की गई. युवक की हालत खराब होने पर उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi hospital Rewa) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती करने के बाद परिजनों को मिली सूचना

यह मामला रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत संकल्प नशा मुक्ति केंद्र का है. जहां नशे से पीड़ित युवक के साथ हैवानियत की गई है. बताया जा रहा कि युवक की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. 

Advertisement

पैसे कम मिलने पर युवक के साथ होती थी मारपीट

नशा पीड़ित युवक को उसके परिजन 25 जुलाई 2021 को नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ कर गए थे. जिसके बाद हर महीने 15 से 20 हजार रुपए की भारी भरकम रकम उसके खाने और खर्चे के नाम पर नशा मुक्ति केंद्र वसूलने लगा. बताया गया कि जिस महीने पैसे कम आते थे, युवक के साथ जमकर मारपीट होती थी. इसके अलावा युवक को परिजनों से कई-कई महीने तक मिलने नहीं दिया जाता था और उसे धमका कर रखा जाता था. डर के मारे युवक परिजनों से कुछ भी बोल नहीं पाता था.

Advertisement

युवक के साथ हुआ अमानवीय दुष्कर्म 

पिछले दिनों हद तो तब हो गई जब नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक के पैर में पहले एसिड डाला गया, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट से हैवानियत की गई. जिसकी वजह से उसकी आंत फट गई. पीड़ित युवक का आरोप है उसके साथ 377 की वारदात को भी अंजाम दिया गया है. पीड़ित युवक की हालत खराब होने पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक उसे लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां उसे भर्ती किया कर उसका ऑपरेशन किया गया. संजय गांधी के अस्पताल के सीएमओ के अनुसार फिलहाल मरीज की हालत बेहतर है. उसका उपचार जारी है. 

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्र के रिकॉर्ड हुए जब्त

मामले पर रीवा पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें मामले की जानकारी मिली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के तमाम रिकॉर्ड को पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें - MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरे 3832 प्रत्याशी, नामांकन खत्म

ये भी पढ़ें - कमलनाथ के बयान पर भड़के शिवराज, बोले- "मुझे गालियां दो, एमपी का तो अपमान मत करो

Topics mentioned in this article