Sidhi District Hospital: हम जब बीमार होते हैं, तो अस्पताल जाते हैं ये सोचकर की वहां हमारा इलाज होगा. लेकिन जब इलाज करने वाला अस्पताल ही बीमार हो तो क्या उम्मीद करेंगे? सीधी जिला अस्पताल (Sidhi District Hospital) की व्यवस्थाएं देखकर सब हैरान हैं. जिला अस्पताल (District Hospital) में गर्मी से मरीजों का हाल बेहाल है, कूलर की हवा को मरीज और उनके परिजन तरस रहे हैं. यहां बेड के बिना फर्श पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है.
सीधी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार
सीधी जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार है. ऐसे में जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों से NDTV ने बात की तो अस्पताल की सारी पोल खुल गई. परिजनों ने बताया कि गर्मी से परेशानी हो रही है, राहत के लिए कोई माकूल इंतजाम नहीं है, मरीज फर्श पर लेटकर उपचार कराने को विवश हैं, उन्हें बेड तक नसीब नहीं हो पा रहा है. मरीज के साथ उनके परिजन भी काफी परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम पुरुष और हिंदू महिला की शादी को बताया अवैध, इस कानून का दिया हवाला
मरीजों ने कहा दिन हो या रात यहां की व्यवस्थाओं का एक जैसा ही हाल है, वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि पेयजल की सुविधा ठीक नहीं है. नल में एक टोटी होने की वजह से पानी के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. शौचलय में भी पानी की व्यवस्था सही नहीं है.