SIR Campaign Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान से एक प्रेरक खबर सामने आई है. गोरहाई पोलिंग बूथ के बीएलओ प्रदीप सिंह ने मात्र 14 दिन पहले 100 फीसदी काम पूरा कर ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है. उनके बेहतरीन कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन ने उन्हें सरसी आइलैंड की फ्री ट्रिप देकर सम्मानित किया है.
14 दिन में पूरा किया 100% काम
गोरहाई पोलिंग बूथ नंबर 200 के बीएलओ प्रदीप सिंह को कुल 477 मतदाताओं की जांच, फॉर्म वितरण और संकलन की जिम्मेदारी दी गई थी. निर्धारित समय 4 दिसंबर से पहले ही उन्होंने पूरी सूची का गहन पुनरीक्षण पूरा कर दिया. समय से पहले काम पूरा करने वाले वे जिले के पहले बीएलओ बन गए.
एसडीएम ने पहनाया सम्मान का पुष्पहार
प्रदर्शन से प्रभावित होकर रामनगर एसडीएम एसपी मिश्रा ने प्रदीप सिंह का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया. इसके साथ ही उन्हें सरसी आइलैंड की फ्री ट्रिप दी गई. जिले में किसी बीएलओ को पहली बार इस तरह का विशेष सम्मान मिला है. अधिकारियों ने इसे मेहनत और ईमानदारी की बड़ी मिसाल बताया.
ये भी पढ़ें- जांबाज शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि, फूट-फूट कर रोये पुलिस अधीक्षक- VIDEO
घर-घर जाकर किया मतदाताओं से संपर्क
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रदीप सिंह ने सिर्फ कागजी काम पर भरोसा नहीं किया. वे खुद घर-घर पहुंचे, लोगों को फॉर्म उपलब्ध कराए और उन्हें सही तरीके से भरवाकर समय पर जमा करवाया. उनकी इस मेहनत ने मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाने में खास योगदान दिया.
अन्य बीएलओ के लिए बना उदाहरण
एसडीएम एसपी मिश्रा ने कहा कि प्रदीप सिंह का यह काम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करता है. उनकी उपलब्धि अब जिले के अन्य बीएलओ के लिए एक मानक बन गई है. मतदाता सूची सुधार जैसे संवेदनशील कार्य में दिखाई गई उनकी लगन की चारों ओर सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में 5 रुपये में भरपेट खाना, रोटी-चावल-सब्जी और दाल के साथ मिलता है सलाद