Madhya Pradesh News: पानसेमल वन क्षेत्र में एक मादा तेंदुए की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार

पानसेमल वन परिक्षेत्र में बीती रात एक मादा तेंदुआ बीमार अवस्था में मिला था. फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने इसका रेस्क्यू किया गया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानसेमल वन परिक्षेत्र में बीती रात एक मादा तेंदुआ बीमार अवस्था में मिला था

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मादा तेंदुए की उपचार के दौरान मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये मादा तेंदुआ बीमार अवस्था में जंगल में मिली थी. मादा तेंदुआ को बुधवार की रात को रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था और उसका उपचार चल रहा था. मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम (PM) के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम के सामने विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पानसेमल वन परिक्षेत्र में मिली थी मादा तेंदुआ

पानसेमल वन परिक्षेत्र में बीती रात एक मादा तेंदुआ बीमार अवस्था में मिला था. फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने इसका रेस्क्यू किया गया था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. गुरुवार सुबह फारेस्ट डिपार्टमेंट के रेंजर जीवन पोलाय ने बताया,  "बुधवार को हमारी फॉरेस्ट टीम को लगभग चार - साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि प्रेम सिंह के खेत में तेंदुआ देखा गया है, ऐसी सूचना मिलते ही हमारी टीम वहां पहुंची. हमने लगभग उस क्षेत्र के दो-दो किलोमीटर तक सर्चिंग की. हमें एक जगह यह मादा तेंदुआ मिला जो की सुस्त बैठा हुआ था."

Advertisement

ये भी पढें vyapam scam : व्यापम घोटाले में आरोपी डॉक्टरों को चार साल की सजा, गुमनाम पत्र के आधार हुआ था मामला दर्ज

Advertisement

पीएम के बाद होगा अंतिम संस्कार...

रेंजर ने बताया कि दूर से देखने पर लग रहा था कि यह बीमार है. जिसके बाद उसका रेस्क्यू कर उसे वन विभाग पानसेमल लाया गया. जहां उसका उपचार कराया गया, लेकिन बीमार तेंदुआ बच नहीं पाया. तेंदुए का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें PM मोदी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का करेंगे उद्घाटन, MP को देंगे 17,500 करोड़ की परियोजाओं की सौगात

Topics mentioned in this article