Madhya Pradesh News: रीवा जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद परोसे गए भोजन को खाने के बाद 58 बच्चे पड़े बीमार

जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. के.एल. नामदेव ने कहा कि सिरमौर क्षेत्र के पीदरी स्थित स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए थे, उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे बेचैनी महसूस करने लगे और कुछ ने उल्टी और दस्त की शिकायत की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
रीवा (मप्र):

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रीवा जिले (Rewa District) के एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद परोसे गए भोजन में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 58 बच्चे बीमार पड़ गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर बच्चों की हालत स्थिर है, जबकि एक लड़की को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू गए थे परोसे...

जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. के.एल. नामदेव ने कहा कि सिरमौर क्षेत्र के पड़री स्थित स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए थे, उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे बेचैनी महसूस करने लगे और कुछ ने उल्टी और दस्त की शिकायत की. उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

ये भी पढ़ें NDTV Interview : फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने कहा, 'मैं रामलला के दर्शन कर चुका हूं, अब शूटिंग खत्म होने पर जाऊंगा अयोध्या'

एक लड़की की हालत है गंभीर...

डॉ. नामदेव ने बताया कि एक लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के सरकारी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि बाकी बच्चों की हालत स्थिर है और बेहतर इलाज के लिए कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल और सरकारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें उज्जैन के दो महारथियों को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, इतिहास के लिए राजपुरोहित और माच कला के लिए ओमप्रकाश शर्मा को चुना गया

Topics mentioned in this article