Union Budget 2025-26: मध्य प्रदेश की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय बजट में विभिन्न योजनाओं में प्रदेश को 50 हजार करोड़ मिलने का अनुमान

Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि केंद्रीय बजट में प्रदेश के लिए आवंटित बजच एमपी के बजट का आधार बनेगा. मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट भाषण सुनने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nirmala Sitharaman Budget Speech

Union Budget 2025-26: केंद्रीय बजट 2025-26 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट भाषण (Budget Speech) पढ़ रही है. अनुमान है कि अपने 8वें बजट में वित्त मंत्री मध्य प्रदेश के विभिन्न योजनाओं के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने की घोषणा कर सकती है.

देखें- केंद्रीय बजट 2025-26 ताजा अपडेटः Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही हैं बजट, जानें किसे होगा फायदा, किसे नुकसान

केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि केंद्रीय बजट में प्रदेश के लिए आवंटित बजच एमपी के बजट का आधार बनेगा. मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट भाषण सुनने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है केंद्रीय योजनाओं के प्रावधानों के साथ मध्य प्रदेश में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं में नए अवसरों पर विभाग रिपोर्ट तैयार करेंगे. आगामी 15 फरवरी से पहले सीएम डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के बजट को लेकर बैठक करेंगे और गरीब, नारी, युवा और किसानों के लिए विशेष प्राविधान होंगे.

ये भी पढ़ें-मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट