Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस, आप सहित 42 लोगों ने थामा भाजपा का दामन

Congress Leaders join BJP: इंदौर में सीएम मोहन यादव के सामने कई सारे इंडी गठबंधन के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Indore News: सोमवार की सुबह जहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने भाजपा का दामन थामा. वहीं, जिले के कई सारे कांग्रेस पदाधिकारियों, आप पार्टी के कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं के लगभग 42 लोगों ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की उपस्थिति में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. इसे कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Indore Lok Sabha Seat : चुनावों से पहले 'बम' ने बदला पाला, दिग्विजय ने बताया 'गद्दार' 

इन लोगों ने ज्वाइन की बीजेपी

इंदौर के कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम, राजा मांधवानी, अनूप शुक्ला, तत्सम भट्ट सहित कई कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री यादव ने सभी 42 लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की बात कही. केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित है. इस दौरान कार्यक्रम स्थल मोदी-मोदी और जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा. 

ये भी पढ़ें :- CM मोहन यादव ने फिर कहा, राम जी मुस्कुरा रहे हैं अब कृष्ण जी मुस्कुराने वाले हैं