MP Government Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने प्रदेश में डिजिटल सुधार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कई नई योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी साझा की.
17,871 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी गई
1,834 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 16,037 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भर्ती को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई. इस पहल को महिलाओं और बच्चों की सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इसके अलावा, 209 नर्सिंग पदों पर भी नई भर्तियों को मंजूरी दी गई.
महिला एवं बाल विकास विभाग का ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च
महिला एवं बाल विकास विभाग ने chayan.mponline.gov.in नामक एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाना है.
गृह विभाग के लिए ऑनलाइन आवास पोर्टल
गृह विभाग के शासकीय सेवकों के लिए ऑनलाइन आवास आवंटन पोर्टल भी लॉन्च किया गया. यह पोर्टल सरकारी सेवकों को आवास आवंटन की जानकारी तुरंत और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में सुधार होगा.
मुख्यमंत्री की विशेष विदेश यात्रा
मुख्यमंत्री 29 नवंबर से एक विशेष विदेश यात्रा पर जाएंगे, जिसका उद्देश्य राज्य में औद्योगिक क्रांति लाना है. इस यात्रा से करोड़ों रुपए का निवेश आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस वक्त उद्योग जगत में मध्य प्रदेश के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है. लिहाजा, यह यात्रा राज्य के आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.
तानसेन कला और संस्कृति का उत्सव
ग्वालियर में 15 से 19 दिसंबर के बीच प्रतिष्ठित तानसेन समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन भारतीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देगा. तानसेन समारोह राज्य की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देगा.
गुजरात के सफल प्रोजेक्ट्स पर मुहर
MP Cabinet Meeting news: गुजरात दौरे पर चर्चा के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि गुजरात के सफल प्रोजेक्ट्स को अपनाया जाएगा. इससे राज्य में विकास और प्रशासनिक सुधार को बढ़ावा मिलेगा.
श्रीकृष्ण पाथेय न्यास की स्थापना
कैबिनेट बैठक में श्रीकृष्ण पाथेय न्यास की स्थापना को मंजूरी दी गई. यह न्यास उन स्थानों को चिन्हित करेगा, जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े. इन स्थानों को संरक्षित कर यात्रा सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. न्यास में 28 सदस्य होंगे, जिन्हें 3 वर्षों के लिए नामांकित किया जाएगा. यह पहल राम पथ प्रोजेक्ट के मॉडल पर आधारित होगी.
मुख्यमंत्री के मंत्रियों को निर्देश
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि सरकार के 1 साल पूरे होने पर विभागों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री निर्देश दिए कि 5 प्रमुख परियोजनाओं पर फोकस करें. भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने रखें.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election Exit Poll Results: महाराष्ट्र में फिर बनेगी बीजेपी की नेतृत्व वाली महायुति की सरकार, जानें- किसे मिल सकती है कितनी सीटें
महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं
127 करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन में सड़क का निर्माण होगा. मध्य प्रदेश सरकार के ये निर्णय राज्य को डिजिटल, औद्योगिक और सांस्कृतिक प्रगति की ओर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सभी माननीय होंगे हाईटेक, विधानसभा ने उठाया ये बड़ा कदम