MP में गांधी जयंती से एकता दिवस तक विशेष स्वच्छता अभियान, ई कचरे और पेंडिंग कामों पर भी फोकस

Special Campaign: इस अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में लंबित प्रकरणों, फाइलों और अपीलों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा करना है. साथ ही कार्यालयों में स्वच्छता, कचरे का निस्तारण और ई-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को बढ़ावा देना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gandhi Jayanti 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत रूप देने और शासकीय कार्यालयों में पेंडिंग केसों के निराकरण के लिए गांधी जंयती से सरदार पटेल जयंती यानी यूनिटी डे तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, विभागाध्यक्ष, संभाग आयुक्त, कलेक्टर और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं. केंद सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्णय के अनुसार यह स्पेशल कैंपेन 5.0, 2 से 31 अक्टूबर तक चलेगा.

सेवा भाव और जवाबदेही

इस अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में लंबित प्रकरणों, फाइलों और अपीलों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा, कार्यालयों में स्वच्छता, कचरे का निस्तारण और ई-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को बढ़ावा देना है. विशेष अभियान के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों में सेवा भाव व जवाबदेही को सुदृढ़ करना है, जिससे योजनाओं और सेवाओं की सुगम और पारदर्शी प्रक्रिया से सरकारी योजनाओं से लाभान्वितों की संख्या में वृद्धि की जा सके. अभियान में स्वच्छता और ई-कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण से स्वच्छ व हरित शासन व्यवस्था स्थापित होगी. इस अभियान में विभागों, अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों, निगम मंडल और आयोग को शामिल किया गया है.

अभ‍ियान के तहत ये भी होगा

विशेष अभियान में सभी सरकारी कार्यालयों में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण, कार्यालय परिसरों की सफाई और अनावश्यक वस्तुओं का निस्तारण, शासन निर्देशों के तहत पुराने रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण और विनिष्टिकरण, लंबित विधानसभा प्रश्न, आश्वासन, शून्य काल, लोक लेखा समिति प्रकरणों, मुख्यमंत्री मॉनिट, मुख्य सचिव मॉनिट के निराकरण में तेजी लाए जाने के लिए भी कहा गया है. सरकारी कार्यालयों में ई-कचरे को अधिकृत एजेंसी मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा. सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यस्थल को साफ और व्यवस्थित रखें, इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. शासकीय कार्यालयों में जनसुविधा में सुधार, वेटिंग एरिया में स्वच्छ वातावरण, पीने के पानी की सुविधा और इससे जुड़ी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा.

पेंडिंग प्रकरणों के लिए विशेष प्रयास

निर्देश के अनुसार, केंद्र सरकार स्तर पर लंबित महत्वपूर्ण प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. इसी के साथ राजस्व प्रकरणों, यातायात व सड़क सुरक्षा, सायबर अपराध के संबंधित जागरूकता बढ़ाने और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को बताने के लिए बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाए. विशेष अभियान का मूल्यांकन एक नवंबर 2025 को किया जाएगा. अभियान की मॉनिटरिंग के लिए लोक सेवा प्रबंधन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. इस अभियान में जिन कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य होंगे उन्हें प्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पिता किसान और ऑटो चालक, एमपी के पांच फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कमाल, जर्मनी के फेमस क्लब में लेंगे प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें: दशहरा आज; बुराई पर अच्छाई की जीत, MPCG के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विजयादशमी की दी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी बैगा आदिवासी परिवार की रोशनी, मुस्कुराते हुए लौटी घर, किस योजना से मिला नया जीवन?

Advertisement

Topics mentioned in this article