SIR News: ‘मतदाता सूची में नाम नहीं, तो राशन-पानी बंद’, SIR पर बयान देकर मंत्री गोविंद राजपूत ने फैलाई सनसनी

Govind Singh Rajpoot Statement on SIR: मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि अभी गांव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है. सभी से अनुरोध है कि वोटर लिस्ट में नाम जरूर जुड़वा लें. क्योंकि मतदाता सूची में इस पर नाम अलग प्रकार से जुड़ रहा है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाओगे, तो आपको राशन, आधार कार्ड और अन्य सुविधाएं मिलना बंद हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SIR News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खाद्य और आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajpoot) ने SIR पर अजीबो गरीब बयान देकर सनसनी फैला दी है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची में जो नाम नहीं जुड़ जाएगा, उनको राशन और सरकारी सुविधा मिलना बंद हो जाएंगी. मंत्री के इस बयान के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, राजनीतिक गलियारों में भी सियासी हलचल तेज हो गई है.

एमपी के खाद्य और आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह गुरुवार को राजपूत सागर जिले की सुरखी विधानसभा पहुंचे थे, जहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जो इस समय सुर्खियों में है. मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि अभी गांव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है. सभी से अनुरोध है कि वोटर लिस्ट में नाम जरूर जुड़वा लें. क्योंकि मतदाता सूची में इस पर नाम अलग प्रकार से जुड़ रहा है. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाओगे, तो आपको राशन, आधार कार्ड और अन्य सुविधाएं मिलना बंद हो जाएंगी. 5-6 दिन का समय है. समय निकालकर अपना नाम जरूर जुड़वा लेना. हमारा भी नाम जुड़ रहा था, हमने अपना फॉर्म जमा कर दिया हैं.

क्या है SIR प्रक्रिया

मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा, क्योंकि एसआईआर की प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट, सटीक और पारदर्शी बनाना है. इस अभियान के तहत सभी योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाएगा और उन नामों को हटाया जाएगा, जो गलत तरीके से दर्ज हैं. जबकि SIR प्रक्रिया से राशन कार्ड में नाम कटने का प्रावधान नहीं है.

 यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर सरकारी गाड़ी के बोनट पर काटा केक, नप गया सोनहत BMO अनित बखला

कांग्रेस ने साधा निशाना

मंत्री के इस बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि नेतागिरी छोड़कर क्या चुनाव आयोग के अधिकारी हो गए हैं ? जो इस तरह के बयान दे रहे हैं. किसका नाम जुड़ेगा, किसका नहीं जुड़ेगा, इससे गोविंद सिंह को क्या लेना देना ? कटारे ने आगे कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि भाजपा के लोग एसआईआर को प्रभावित कर रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अगर कोई धाराएं होती हो, तो मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. 

Advertisement

 यह भी पढ़ें- सरेंडर करेंगे अमित बघेल, खुलेआम किया सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की यात्रा में शामिल होने का ऐलान