Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) अपने पूरे चरम पर हैं. चुनावों को जीतने के लिए प्रत्याशी अपना पूरा दम, खम और ताकत झोंक रहे हैं. अगर बात करें भोपाल (Bhopal) की बैरसिया विधानसभा की तो बैरसिया (Berasia Assembly) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने 33 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे समाजसेवी मास्टर विश्राम सिंह बौद्ध (Vishram Singh) को मैदान में उतारा है, जिनके मैदान में उतरने से बैरसिया मे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. विश्राम सिंह को उनके चुनाव प्रचार के दौरान जनता की तरफ से जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे वह काफी खुश है. मीडिया से बात करते हुए विश्राम सिंह बौद्ध ने कहा कि
बैरसिया विधान सभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई है, वह यहां के अहिरवार और जाटव समाज की वजह से आरक्षित हुई है जिनके यहां पर करीब 50000 वोट है. बौद्ध ने BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा, 'BJP के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विष्णु खत्री के समाज के बैरसिया में मात्र 300 वोट है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री हरिकरण जांगड़ समाज से हैं जो ना यहां की स्थानीय प्रत्याशी है ना यहां पर उनकी कोई रिश्तेदारी है. हम लोग यहां के स्थानीय निवासी हैं और हम बरसों से समाज के लोगों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं इसलिए पहला हक हम लोगों का बनता है.'
ये भी पढ़ें- कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, बोले-''BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस से कॉपी''
बैरसिया (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को जानें
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के भोपाल जिले में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 211094 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी विष्णु खत्री को 77814 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री हरिकरण को 64035 वोट हासिल हो सके थे, और वह 13779 वोटों से हार गईं थीं.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के काफिले पर पथराव व गोलीबारी, इस विधायक पर लगे आरोप