MP Election 2023: वुटू नाखणे मामार आवो रे... वोट डालने के लिए आदिवासी प्रवासी मजदूरों को घर बुला रहा चुनाव आयोग

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: अलीराजपुर जिले के करीब 85,000 प्रवासी श्रमिकों को मतदान के लिए उनके गृह क्षेत्र में बुलाने के लिए 20 कर्मियों का कॉल सेंटर शुरू किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
मतदान को बढावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने उठाया बड़ा कदम

Madhya Pradesh Assembly Election: रोटी के लिए अपने गृह क्षेत्र से दूर दूसरे प्रांत में रहने को मजबूर किरला डोडवा (40) गुजरात (Gujrat) के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar) के एक जिनिंग कारखाने में कपास चुनने का काम करते हैं. यह प्रवासी श्रमिक पश्चिमी मध्यप्रदेश (West Madhya Pradesh) के उन हजारों आदिवासियों में शामिल है जिन्हें विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उनके गृह क्षेत्र में बुलाना निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है.

शुरू किए गए विशेष कॉल सेंटर

अधिकारियों ने बताया कि इन प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए बुलावा भेजने के लिए सूबे के अलीराजपुर में रविवार से विशेष कॉल सेंटर शुरू किया गया है. आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिला रोजगार के लिए पलायन की विभीषिका बड़ा गवाह है. जिले में विधानसभा की दो सीटें हैं- अलीराजपुर और जोबट.

सरकारी अनुमान के मुताबिक दोनों सीटों के कुल 5.66 लाख मतदाताओं में से करीब 85,000 लोग रोजगार के लिए गुजरात और महाराष्ट्र सरीखे पड़ोसी राज्यों में हैं.

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान जोबट विधानसभा क्षेत्र में केवल 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था जो राज्य की सभी 230 सीटों में सबसे कम था.

नियोक्ताओं से सवैतनिक अवकाश की अपील

अलीराजपुर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अभय अरविंद बेडेकर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'अलीराजपुर जिले के करीब 85,000 प्रवासी श्रमिकों को मतदान के लिए उनके गृह क्षेत्र में बुलाने के लिए हमने 20 कर्मियों का कॉल सेंटर शुरू किया है. हमने इनमें से ज्यादातर श्रमिकों के मोबाइल नंबर पहले ही जुटा लिए हैं.'

Advertisement
उन्होंने बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र सरीखे पड़ोसी राज्यों के नियोक्ताओं से कहा जा रहा है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक इन श्रमिकों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश दें.

बेडेकर ने बताया कि अलीराजपुर का प्रशासन अपने अधिकारियों के एक दल को गुजरात भेजने पर भी विचार कर रहा है जो मतदान को बढ़ावा दिए जाने को लेकर संबंधित नियोक्ताओं से मुलाकात करेगा.

'वोट डालने जल्दी आओ रे'

अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी समुदाय के प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए भीली बोली में विशेष पोस्टर और गीत भी तैयार किए गए हैं. ऐसे ही एक गीत के बोल हैं, 'मामार आवो, मामार आवो रे, वुटू नाखणे मामार आवो रे (जल्दी आओ, जल्दी आओ रे, वोट डालने जल्दी आओ रे)'.

Advertisement

आदिवासी संस्कृति के जानकार अनिल तंवर ने यह गीत लिखा है. उन्होंने बताया कि उचित रोजगार के अभाव में अलीराजपुर के साथ ही धार, झाबुआ, खरगोन और बड़वानी जिलों के आदिवासी भी बड़ी तादाद में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों का रुख करते हैं.

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: कमलनाथ ने फिर दोहराई कर्ज माफी की बात, बोले- चुनाव जीतते ही सबसे पहले लूंगा ये बड़ा फैसला

वोट नहीं डाला तो सरपंच देगा उलाहना

मध्य प्रदेश से गुजरात गए प्रवासी आदिवासी श्रमिक किरला डोडवा ने फोन पर बताया, 'अलीराजपुर जिले के मेरे गांव में मेरे पास खेती की जमीन नहीं है. हमें गुजरात के कारखानों में मध्य प्रदेश के मुकाबले ज्यादा मजदूरी मिलती है. इसलिए मुझे अपने परिवार के साथ गुजरात आना पड़ा.'

Advertisement

डोडवा दो लड़कों और एक लड़की के पिता हैं. वह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं.

उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के बारे में जानकारी है, तो उन्होंने 'ना' में जवाब दिया.

हालांकि, उन्हें जब बताया गया कि 17 नवंबर को इन चुनावों का मतदान होना है, तो उन्होंने कहा कि वह काम से तीन-चार दिन की छुट्टी लेकर वोट डालने अपने गांव आएंगे, वरना गांव का सरपंच उन्हें उलाहना देगा कि वह 'बड़े चुनावों' में भी वोट डालने नहीं आते.

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: दोनों भाइयों की नजर सिर्फ कुर्सी पर... दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कटाक्ष