BJP की इमरती देवी समेत AAP और सपा के उम्मीदवार ने नहीं दिया चुनाव ख़र्च का हिसाब, नोटिस जारी

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों को 10 नवम्बर तक अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
अभी तक कुछ प्रत्याशियों ने अपने व्यय रजिस्टर का अवलोकन ही नहीं कराया

Madhya Pradesh Assembly Election: विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं लेकिन निर्वाचन आयोग को इसका हिसाब नहीं दे रहे हैं. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से 21 प्रत्याशियों ने अब तक अपने व्यय रजिस्टर का केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक को अवलोकन नहीं कराया है. अब प्रेक्षक ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी को नोटिस जारी कर दिए हैं.

इन प्रत्याशियों में पूर्व मंत्री और डबरा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी, ग्वालियर दक्षिण से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पंकज कुमार और भितरवार से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे संत राजेश्वर गिरि के नाम भी शामिल है.


इन्होंने नही दिया खर्च का हिसाब

व्यय लेखा के नोडल अधिकारी और संयुक्त संचालक कोष - लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी जीवन कुशवाह, राष्ट्र निर्माण पार्टी के डॉ. रणधीर सिंह रूहल, आजाद समाज पार्टी के राजेश कुशवाह और गेंदालाल के साथ तेजेन्द्र मिश्रा, पूरन सिंह और ज्ञान सिंह ने अपने चुनावी व्यय रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराया है.

इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंकज कुमार,  कल्याण सिंह और गोपाल जायसवाल, देवेन्द्र कुशवाह, नारायण सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, बादाम सिंह बघेल,  संत राजेश्वर गिरि, चाँद खान, धर्मेन्द्र जाटव और अगर सिंह ने भी अपने चुनावी रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: सतना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

10 नवंबर की शाम तक देना होगा हिसाब 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों को 10 नवम्बर तक अपना निर्वाचन व्यय, रजिस्टर आवश्यक रूप से कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में स्थापित निर्वाचन व्यय लेखा शाखा में प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है. इस दिन प्रात: 10 बजे से शाम पांच बजे तक यह निरीक्षण किया जायेगा. ऐसा न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें  Dhanteras 2023: धनतेरस पर पूरी होगी हर मुराद, कभी बंद नहीं होते धन के देवता के मंदिर के पट