Madhya Pradesh Assembly Election 2023: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सांसद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. अठावले मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने भाजपा नेताओं (BJP Leaders) और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भाजपा (BJP) का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
'भाजपा लाएगी 150 से ज्यादा सीटें'
अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और प्रदेश में भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सहित देशभर में भाजपा की ओर से किए जा रहे कामों से जनता को काफी फायदा मिला है, लिहाजा जनता का पूरा समर्थन भाजपा को ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: दोनों भाइयों की नजर सिर्फ कुर्सी पर... दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कटाक्ष
महाराष्ट्र की सियासी उठा-पटक पर क्या बोले अठावले?
राज्यमंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठा-पटक को लेकर कहा कि भाजपा सभी दलों को साथ में लेकर चलती है. जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तब तक देश का विकास अच्छा ही होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव गुट, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के कई विधायकों ने भाजपा का साथ दिया है तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. राजनीति में यह सब चलता रहता है.