MP Election 2023: चुनाव में पाक की एंट्री, नरोत्तम मिश्रा बोले- पड़ोसी देश पहले मांगता था कश्मीर, अब मांग रहा भीख

MP Assembly Election 2023: डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कांग्रेस नेता कहीं न कहीं अपने बेटों को सेट करवाने के चक्कर में अपनी पार्टी की नीति-रीति ही भूल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच अब यहां पाकिस्तान की भी एंट्री हो चुकी है.  सूबे के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) कहा है कि जब कांग्रेस का शासन था, तब पाकिस्तान कश्मीर मांगता था. लेकिन, जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आई है, तो पाकिस्तान भीख मांग रहा है.  

 दरअसल, इन दिनों वे अपनी जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. जनमत को अपने फेवर में करने के लिए बयानबाजी से लेकर जनसंपर्क अभियान तक चला रहे हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र 22 दतिया (Datia) में सुबह ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं, तो शाम को शहरी क्षेत्र के वार्डों में जनसंपर्क में जुट जाते हैं. वहीं, कांग्रेस में टिकट न मिलने से पार्टी के भीतर काफी रोष  दिख रहा है.  

दो सौ से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भगवा

बीते दिनों भांडेर विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मांग रहे भानु ठाकुर को टिकट न मिलने के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद गुरुवार को तीनों विधानसभा सीटों से दो सौ से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ फूंका बिगुल, चुनाव से पहले किया शक्ति प्रदर्शन

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कांग्रेस नेता कही न कहीं अपने बेटों को सेट करवाने के चक्कर में अपनी पार्टी की नीति-रीति ही भूल गए हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पार्टी कार्यकर्ता को अपना "बेटा" मानते हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस शासन का काल था, तब पाकिस्तान कश्मीर मांगता था. लेकिन, जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई हो, तो पाकिस्तान भीख मांग रहा है.

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: बीजेपी के दिग्गज नेता विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लगाए टिकट बेचने के गंभीर आरोप