MP Election: कन्हैया ने शाह पर साधा निशाना, बोले- जिन्हें महाराज कहने पर था ऐतराज वह अब कर रहे हैं गलबहियां

Madhya Pradesh Election 2023: भाजपा नेताओं की ओर से ग्वालियर चंबल संभाग को सिंधिया का गढ़ बताए जाने पर कन्हैया ने कहा कि अब कोई किसी का गढ़ नहीं है. भारत एक है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर भारतीय को जाने-आने का और अपनी बात कहने का पूरा हक है. यहां कोई सामंतवाद नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) सोमवार को ग्वालियर Gwalior) पहुंचे. उन्होंने ग्वालियर (Gwalior) के हजीरा इंटक मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मन्त्री अमित शाह (Amit Shah) के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को श्रीमंत कहने पर तंज कसा.

अमित शाह पर कसा तंज

अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को श्रीमंत कहकर संबोधित किए था. इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से पूछा जाना चाहिए था कि, जो कभी महाराज कहने पर ऐतराज जताते थे और अब महाराज उनके साथ हैं, तो इसका जवाब तो भाजपा के नेताओं को ही देना चाहिए.

Advertisement

मिलने जा रही है ऐतिहासिक जीत

उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और चुनाव कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की जनता लड़ रही है. यह चुनाव मध्य प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. इसमें जनता का कांग्रेस को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है और हम ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की

दरअसल, कुमार ने ग्वालियर 15 विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा के समर्थन में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. हजीरा के इंटक मैदान पर उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील भी की.

Advertisement

ये भी पढें: CM शिवराज ने महिला के हाथों चखा सीताफल, कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-"15 साल में मोड़ा भओ चूम-चूम के मार दओ"

कहा भारत में संविधान और जनता का है राज

भाजपा नेताओं द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग को सिंधिया का गढ़ बताए जाने पर कन्हैया ने कहा, 'अब कोई किसी का गढ़ नहीं है. भारत एक है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर भारतीय को जाने का आने का और अपनी बात कहने का पूरा हक है. यहां कोई सामंतवाद नहीं है और ना कोई किसी का गढ़ है. देश 1947 में आजाद हो चुका है और अब हर भारतीय को अपनी बात कहने का पूरा हक है. भारत में संविधान का राज है और जनता का राज है.'

ये भी पढें: MP Election: "सुरखी और जैसीनगर आकर लगा कि भ्रष्टाचार और अत्याचार के केंद्र में आया हूं"- कमलनाथ