MP Election: CM शिवराज की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बांटी जा रहीं थीं साड़ियां, प्रशासन ने की जब्त

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 1 में देर रात घर-घर जाकर लोगों को साड़ियां बांट रहे थे और महिलाओं से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में आने की अपील कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी साड़ियां जब्त कर ली हैं.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan Vidisha Visit) विदिशा के लटेरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने आने वाले हैं. इससे पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में महिलाओं की भीड़ बढ़ाने के लिए गुरुवार देर रात घर-घर जाकर कमल के फूल के प्रिंट वाली साड़ियां बांटी गई हैं. यह बात फैलते ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे को बढ़ता देख मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर साड़ियां जब्त कर ली हैं. 

बीजेपी कार्यकर्ता बांट रहे थे साड़ियां

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 1 में देर रात घर-घर जाकर लोगों को साड़ियां बांट रहे थे और महिलाओं से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में आने की अपील कर रहे थे. जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने साड़ी बांटने पर आपत्ति जताई और इसकी शिकायत प्रशासन को की. लोगों की शिकायत पर प्रशासन एक्टिव मोड में दिखा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साड़ियां जब्त कर लीं हैं. 

Advertisement

बीजेपी ने लटेरी से उमाकांत शर्मा को दिया है टिकट

लटेरी क्षेत्र पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने एक बार फिर लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को इस क्षेत्र से टिकट दिया है. इससे पहले भी उमाकांत शर्मा इसी ही सीट से विधायक रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा इसी क्षेत्र में होनी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - नरेंद्र सिंह तोमर को चुनौती देंगे रवींद्र सिंह तोमर, कांग्रेस ने 3 सीटों पर बदले उम्मीदवार

Advertisement

ये भी पढ़ें - सागर में जेठ-बहू के बीच मुकाबला; कांग्रेस से निधि और BJP से शैलेंद्र मैदान में