MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी के कॉलेज में बड़ी संख्या में मिले घड़ी और कंबल, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

MP Assembly Election 2023: मौके पर पहुंचे एसडीएम नीलेश शर्मा की मौजूदगी में सील कमरों का ताला खोला गया. इस दौरान एक कमरे में 2500 घड़ियां रखी मिलीं, जबकि दूसरे कमरे में 780 कंबल मिले. इसके बाद प्रशासन ने इन सभी सामग्री को जब्त करने के बाद कलेक्ट्रेट भवन में जमा करा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Election 2023: सीधी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक (Riti Pathak) के कॉलेज भवन में काफी संख्या में घड़ी और कंबल मिलने पर कांग्रेसियों ने धरना दिया. कांग्रेसी यहां पूरी रात धरने पर बैठने के बाद दूसरे दिन दोपहर के समय नायब तहसीलदार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गई.

 

वहीं, सील किए गए कमरों की तलाशी लेने पर 2500 दीवार घड़ी मिलीं. इसमें भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई है. इसके साथ ही एक कमरे में करीब 780 कंबल भी मिले हैं. इस सभी सामग्री को प्रशासन ने जब्त करने के बाद कलेक्ट्रेट भवन में जमा कर दिया है.

2500 घड़ियां और 780 कंबल मिले

दरअसल, पिछली रात जमोड़ी ग्राम में उप सरपंच के घर भाजपा प्रत्याशी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो लगी काफी संख्या में घड़ी मिलने के बाद कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. साथ ही भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक के कॉलेज भवन में काफी संख्या में रखे कंबल और घड़ी वाले कमरों को सील कराया गया. सुबह इस मामले में जब नायब तहसीलदार और पटवारी पंचनामा कार्रवाई कर रहे थे, तभी कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस के लोगों का कहना था कि एसडीएम या कलेक्टर  मौके पर आए और उनकी मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की जाए. इसके बाद मौके पर एसडीएम नीलेश शर्मा पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में सील कमरों का ताला खोला गया. इस दौरान एक कमरे में 2500 घड़ियां रखी मिलीं, जबकि दूसरे कमरे में 780 कंबल मिले. इसके बाद प्रशासन ने इन सभी सामग्री को जब्त करने के बाद कलेक्ट्रेट भवन में जमा करा दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: राज्य इकाई में बगावत पर बोले कमलनाथ : ''4000 लोगों ने जताई थी इच्छा..हर किसी को टिकट नहीं मिल सकता''
 

Advertisement

 कलेक्टर व एसडीएम को हटाने की उठी आवाज

कॉलेज भवन में धरने पर बैठे कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पाएगा, क्योंकि कलेक्टर और एसडीएम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भाजपा नेताओं के दबाव में है. इसलिए निर्वाचन आयोग खुद कार्रवाई कर कलेक्टर और एसडीएम को सीधी से हटाए, ताकि निर्वाचन कार्य पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मैं सत्ता के सिंहासन पर बैठकर मुख्यमंत्री नहीं बना, मैं तो...' शहडोल पहुंचकर बोले CM शिवराज