विज्ञापन

झारखंड को बचाने के लिए घुसपैठियों को बाहर करना ही पड़ेगा: NDTV से बोले मोहन यादव

झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए रांची पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए पीएम का हाथ मजबूत करने की जरूरत है. मोहन यादव के मुताबिक आंकड़े बता रहे हैं कि मौजूदा सरकार के दौर में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तादाद बढ़ी है.

झारखंड को बचाने के लिए घुसपैठियों को बाहर करना ही पड़ेगा: NDTV से बोले मोहन यादव

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए रांची पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से तमाम मसलों पर Exclusive बातचीत की हमारे स्थानीय संपादक अनुराग द्वारी ने. जिसमें CM मोहन यादव ने दावा किया कि झारखंड में BJP की सरकार बन रही है और हम सत्ता में आते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर करने का काम शुरू कर देंगे.  

सवाल- अभी तक आपने जहां-जहां प्रचार किया है वहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है, झारखंड में क्या लग रहा है?

जवाब-  प्रधानमंत्री ने देशभर में जो काम किया है उसे जनता देख रही है. जीत का श्रेय यदि किसी एक शख्स को है तो वे हैं देश के प्रधानमंत्री. मोदी जी और अमित शाह जी के निर्देश में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जिस तरीके से मार्गदर्शन देते हैं उसका हमें फायदा मिलता है. हमें प्रचार के दौरान सिर्फ ये याद दिलाना पड़ता है कि मोदी जी की सरकार ने किस तरह देश को आगे बढ़ाया है. हमें इसका रिजल्ट मिलता है. 

सवाल- पिछली बार बीजेपी को सीटें कम मिली थीं लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा था...इस बार क्या सीटें बढ़ेंगी?

जवाब- निश्चित तौर पर...जिस तरह से हेमंत सोरेन सरकार ने काम किया है. पने खराब काम की वजह से हारने जा रहे हैं. वे जेल गए और उनकी काफी बदनामी काफी हुई है. तमाम प्रकार के झूठ वादे करके सरकार बना ली लेकिन एक भी पूरे नहीं कर पाए. जनता सब जानती है. 

सवाल- झारखंड में अवैध घुसपैठ को लेकर BJP एक स्पष्ट लाइन लेकर चल रही है..आपका इस पर क्या कहना है?

जवाब- बांग्लादेश से घुसपैठ के साथ झारखंड में आबादी का अनुपात बदला है. घुसपैठ के कारण झारखंड की डेमोग्राफी बदल गई है. यह प्रदेश के लिए काफी खतरे की बात है.आंकड़े बता रहे हैं कि मौजूदा सरकार के दौर में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तादाद बढ़ी है. अपराधी कहीं से भी आता है तो जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही है. प्रदेश सरकार को ही उसे राज्य से निकालना होगा. हम सत्ता में आते ही अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड की जमीन से बाहर करेंगे. झारखंड को बचाने के लिए घुसपैठियों को बाहर करना ही होगा. 

सवाल- आपका आरोप है कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद यहां आदिवासियों की संख्या कम हो रही है?

जवाब- हां मैं यही कह रहा हूं. आंकड़े बता रहे हैं कि ऐसा हुआ है. ये तो उनकी ही सरकार के आंकड़े हैं. अब तो आने वाली जनवरी जो आंकड़े आएंगे वे तो और भी खराब हालात की ओर इशारा करेंगे. 

सवाल-  इंडिया गठबंधन ने कहा है- एक वोट दीजिए और 7 गारंटी लीजिए. आपका इस पर क्या कहना है?

जवाब-  ये लोग झूठ बोलते हैं. इसीलिए इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल भी रहे हैं कि हां हमसे गलती हो गई. हम ऐसे कई वादे कर रहे हैं जो हम पूरे नहीं कर सकते. ये कर्नाटक सरकार के गठन के बाद उन्होंने कहा. आप हमारी एक सरकार बता दीजिए जिसने घोषणाएं की हों और उसे पूरा नहीं किया हो. कांग्रेस इसकी कीमत चुकाएगी. 

सवाल-  आपकी सरकार बनेगी तो आप झारखंड में घुसपैठ कैसे रोकेंगे?

जवाब- देखिए अपराधी कहीं से भी आता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है. अगर किसी वजह से कोई घुसपैठिया यहां आता है तो उसकी जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की ही है न. हम ऐसे लोगों को चिह्नित करेंगे इसके बाद उन्हें बाहर निकालेंगे. 

ये भी पढ़ें: एक दिन पहले लाड़ली बहनों को मिलेगी धनराशि, मुख्यमंत्री इस दिन 1.29 करोड़ खातों में भेजेंगे 1574 करोड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close