जंगल में मवेशी चराने गया था लड़का, घात लगाकर बैठे बाघ ने किया हमला; मौके पर मौत

मवेशी चराने जंगल में गए युवक पर वहां पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया. इस घटना में चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव वालों में डर का माहौल है. वन विभाग ने उनको जंगल में ना जाने की हिदायत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जंगल में गए चरवाहे पर बाघ ने किया हमला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में  एक चरवाहे को जंगल में मवेशी चराने जाना महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बाघ ने चरवाहे को अपना शिकार बना लिया. यह घटना छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद चंद्रिकापुर गांव की है. यहां पर शनिवार को एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि 35 साल का युवक अपने मवेशियों को चराने गांव के पास जंगल में गया था. वहां पर शिकार की तलाश में बाघ पहले से घात लगाकर बैठा था. जैसे ही उसकी नजर चरवाहे पर पड़ी उसने तुरंत हमला कर दिया. बाघ के हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम के एक गांव में पांच युवक नदीं में डूबे, दो के मिले शव, तलाश जारी

बाघ के हमले में चरवाहे की मौत

दक्षिण वन मंडल एसडीओ चोपड़े ने बताया कि शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेस्ट,पुलिस और पेंच नेशनल पार्क की टीम ने चंद्रिकापुर के रहने वाले रविंद्र का शव पेंच पार्क से बरामद किया. मृतक मवेशी चराने छिंदवाड़ा के सौसर कन्हान रेंज की सोनपुर बीट में गया था. इसी दौरान बाघ ने चरवाहा पर हमला कर दिया. बाघ ने मृतक को सोनपुर बीट से पेंच नेशनल पार्क  महाराष्ट्र की सीमा के बीच निवाला बनाया.

Advertisement

मवेशी चराने के दौरान बना शिकार

वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए मुआवजा दिया है. साथ ही वन विभाग से राज्य सरकार को  पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपए मुआवजा राशि देने का प्रस्ताव भेजा है. चंद्रिकापुर के रहने वाले सरपंच भीमराव वरकड़े ने बताया कि गांव में रहने वाला 35 साल का रविंद्र सुबह करीब साढ़े 11 बजे मवेशियों को चराने जंगल में गया था.  इसी दौरान बाघ ने उसको अपना शिकार बना लिया.

Advertisement

गांव वालों को जंगल न जाने की हिदायत

सरपंच भीमराव वरकड़े ने बताया कि देर शाम तक रविंद्र जब गांव नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश शुरू की गई.  जंगल में उसके क्षत-विक्षत शव पर जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी उन्होंने  इस घटना की सूचना तुरंत परिवार और वन विभाग को दी. देर शाम को पुलिस और वन अमले ने मामले की पड़ताल शुरू की. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर : यात्रियों से भरी बस के पलटने से 2 की मौत, 20 घायल

Topics mentioned in this article