MPCG Weather Today: विदाई से पहले गरजेगा और बरसेगा मानसून, एमपी में बारिश के आसार, जानिए क्‍या है छग का हाल

MPCG Weather Today: मध्यप्रदेश से 10 अक्‍टूबर तक मानसून के विदा होने की संभावना है. अगले तीन द‍िन तक यहां बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं. वहीं, छग में भी मानसून की विदाई की शुरुआत हो गई है. यहां आज सात जिलोंं में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MPCG Weather News Today: मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया. मध्‍य पद्रेश के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो भी चुकी है. वहीं, छग में आज से बार‍िश में कमी आएगी, इसे भी मानसून के लौटने का कारण माना जा रहा है. हालांकि, प्रदेश के सात जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां आंधी, बादल गरजने और बूंदाबांदी की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. बाकी जिलों से इसके 10 अक्‍टूबर तक लौटने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन, इससे पहले कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. आज भी प्रदेश में हल्‍की बार‍िश के आसार हैं.

तेज बार‍िश के आसार

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी होने के आसार जताए हैं. साथ ही एक सिस्टम भी बना रहा है, जिसके स्ट्रॉन्ग होने पर तेज बार‍शि होने के भी आसार हैं.

भोपाल में हुई तेज बार‍िश

इससे पहले शनिवार को प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला. भोपाल में तेज बारिश हुई. वहीं, बैतूल, इंदौर, दतिया, रीवा, सागर, छतरपुर के खजुराहो, सतना, शाजापुर, सीधी, उमरिया, देवास, आगर-मालवा, सीहोर और राजगढ़ में बूंदाबांदी हुई.

Advertisement

छ्त्तीसगढ़: आज से बार‍िश में आएगी कमी, सात जिलों में अलर्ट

आज से बारिश की तीव्रता में कमी के साथ छ्त्तीसगढ़ में भी मानसून की विदाई शुरू हो गई है. लेकिन, मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, इन जिलों में तेज बार‍िश के आसार नहीं हैं. हल्‍की बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ आंधी चलने की आशंका जताई गई है.

सबसे गर्म रहा दुर्ग

इससे पहले पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. कुछ जगहों पर तेज बरसात भी दर्ज की गई. शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म दुर्ग जिला रहा, यहां अधिकतम तामपान 31.6 डिग्री और न्‍यूनतम पारा 20.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

रायपुर में बारिश की संभावना, यहां यलो अलर्ट,

मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज-चमक के साथ हलकी बारिश की भी संभावना है. वहीं, जनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में गरज-चमक के साथ आंधी चल सकती है.

ये भी पढ़ें-  रायपुर में 1.50 करोड़ की लूट: दरवाजा खोलते ही कारोबारी की कनपटी पर प‍िस्‍टल लगाई, बोहोश कर ले गए 86 किलो चांदी

Advertisement

ये भी पढ़ें-   भगवा वस्त्र पहनकर भस्‍म आरती में शामिल हुए शिखर धवन, बाबा महाकाल के दर्शन कर कहा- यहां आकर शक्ति मिलती है

ये भी पढ़ें-   'अपना बैंक खाता दो, बड़ा फायदा होगा', यह झांसा देकर ठगी करने वाले रीवा के दो आरोपी गिरफ्तार