1 year ago

Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live:

प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भारी भ्रष्टाचार में शामिल रहने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार से लगातार लड़ते रहेंगे. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ के हमारे युवाओं के साथ किया है. जो वादे किए, वे पूरे नहीं किए बल्कि पीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) को इन्होंने कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया. पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं के बच्चों का चयन किया गया. आपके बच्चों को बाहर कर दिया गया.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस की नीति है और यही कांग्रेस की रीति है.' प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, 'आपके बच्चों की चिंता मोदी को है, भाजपा को है. इसलिए मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा, छत्तीसगढ़ को लूटने वाला, युवाओं को धोखा देने वाला, कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, मोदी की गारंटी है कि जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उसको सब कुछ लौटाना पड़ेगा. यह मोदी की गारंटी है, लूटने वाला, एक भी नहीं बचने वाला है.'

उन्होंने यह भी कहा कि जब भाजपा ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो उनका भी कांग्रेस ने अपमान किया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया. उनके खिलाफ प्रचार किया, भला-बुरा कहा. कांग्रेस का यह विरोध भाजपा के विरुद्ध नहीं था बल्कि यह आदिवासी बेटी के विरोध में था. छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी को, आदिवासी बेटी का यह अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को इसकी सजा देनी है.'

Nov 02, 2023 23:32 (IST)
ED Raid in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में नकदी जब्त की है. ईडी की टीम ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी आसिफ दत्त उर्फ बप्पा के घर में छापेमारी कर करोड़ों की नगदी जब्त की है. ईडी की इस कार्रवाई को महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप (Mahadev Online Betting App) से जोड़कर देखा जा रहा है. जब्त की गई रकम को चुनाव में खपाने के लिए इस्तेमाल करने की आशंका जताई जा रही है.

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में लगभग पांच करोड़ रुपए नकद जब्त किए. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया कि यह रकम महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ी थी. सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल से लगभग 3.12 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए, जबकि भिलाई में एक घर से 1.80 करोड़ रुपए बरामद किए गए.
Nov 02, 2023 21:57 (IST)
Arvind Kejriwal in Singrauli
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने सिंगरौली से पार्टी उम्मीदवार और आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के लिए एक रोड शो में हिस्सा लिया. अग्रवाल बिजली उत्पादन के प्रमुख केंद्र सिंगरौली शहर की महापौर भी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों के जोरदार जयकारों के बीच पूछा, 'वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में धमकी दे रहे हैं कि वे केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. वे दिल्ली में हर दिन धमकी देते हैं कि वे केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. आप केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन आप केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे?'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि उनकी पार्टी का जन्म सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से हुआ है. उन्होंने कहा, 'आप केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन पूरे देश में फैले हजारों, लाखों और करोड़ों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करेंगे?' दिल्ली और पंजाब में 'आप' सरकारों द्वारा स्कूल और क्लीनिक खोलने, मुफ्त पानी और बिजली प्रदान करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया है.
Nov 02, 2023 21:29 (IST)
CG CM Bhupesh Baghel
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) को छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जा रहे अर्धसैनिक बलों के सामान और वाहनों की जांच करनी चाहिए. बघेल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उनके माध्यम से नकदी और अन्य वस्तुओं को पहुंचा सकती है. पुलिस लाइन में हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए, बघेल ने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है.
Nov 02, 2023 21:03 (IST)
MP Congress News
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (Assembly Election in MP) में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस (Congress) से बगावत करके इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने गुरुवार को कांग्रेस को अलविदा कह दिया. नतीजतन कुल 2.82 लाख मतदाताओं (Voters) वाली इस सीट पर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी सीटों पर एक चरण में मतदान (Voting in MP) होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Advertisement
Nov 02, 2023 21:02 (IST)
Ravi Shankar Prasad in MP
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं जिसे लेकर सियासत उफ़ान पर है. चुनावों को लेकर तमाम पार्टियों और नेताओं ने अपनी ताक़त झोंक दी है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ (Kamal Nath) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ और उनके छिंदवाड़ा मॉडल पर सवाल पूछते हुए कहा कि देश भर में उनके इतने शिक्षा संस्थान और औद्योगिक इकाई है तो कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कोई बड़ा संस्थान क्यों नहीं खुलवाया? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने  I.N.D.I.A. गठबंधन को "घमंडिया" गठबंधन कहते हुए सवाल किया कि यह गठबंधन मध्य प्रदेश में क्यों नहीं हैं.
Nov 02, 2023 21:01 (IST)
MP Assembly Election 2023
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election in MP) को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने देवरी में भाजपा उम्मीदवार बृजबिहारी पटेरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस (Congress) और कमलनाथ (Kamalnath) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ की सरकार करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार थी.
Advertisement
Nov 02, 2023 18:38 (IST)
IND vs SL WC 2023: शतक से चूके विराट-गिल और अय्यर, भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का टारगेट
IND vs SL WC 2023: शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023 ) के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन का बड़ा स्कोर बनाया.  श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य मिला है. शुभमन गिल  (Shubman Gill) ने 92, विराट कोहली ने 88 और अय्यर ने ताबड़तोड़ 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. तीनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए.

Nov 02, 2023 15:31 (IST)
कांकेर में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

कांकेर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांकेर में बीजेपी के लिए भारी समर्थन देखा जा सकता है...बीजेपी का मिशन छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करना है. बीजेपी का मिशन आदिवासियों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करना है. बीजेपी का मिशन छत्तीसगढ़ को लाना है." ...

Advertisement
Nov 02, 2023 14:34 (IST)
IND vs SL WC 2023: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

IND vs SL WC 2023: श्रीलंका  (Sri Lanka) के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने वनडे विश्व कप (ODI World Cup) मैच में भारत (Team India) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने वही प्लेइंग इलेवन चुनी है जो इंग्लैंड (England) के खिलाफ थी. दूसरी ओर, श्रीलंका (Sri Lanka) ने दुशान हेमंथा (Dushan Hemantha) को अपनी टीम में शामिल किया है और धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को बाहर कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्तमान में 6 मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका छह मैचों में केवल दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.

Nov 02, 2023 13:24 (IST)
छत्तीसगढ़ में ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्र नहीं जाने की चेतावनी दी

 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और चुनाव अधिकारियों को सात नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केंद्र नहीं जाने की चेतावनी दी है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों ने मुचाकी लिंगा नामक व्यक्ति की बुधवार-गुरुवार की रात को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बीजापुर जिले में गलगम एवं नड़पल्ली गांवों के बीच सड़क किनारे फेंक दिया.
Nov 02, 2023 12:47 (IST)
GGU Bilaspur:सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचिंग स्टाफ भर्ती के तहत वेकेंसी निकाली गई है. जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं. यहां कुल 67 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इस संबंध में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है. पठन-पाठन में रुचि रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.ggu.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.
Nov 02, 2023 12:46 (IST)
ODI WC के बीच AUS को झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौटे

Mitchell Marsh out from World Cup: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) निजी कारणों से बुधवार, 1 नवंबर को स्वदेश लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम शनिवार को विश्व कप (World Cup) के अहम मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद  (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ये मैच ऑस्ट्रिया के लिए जीतना बेहद अहम है. ऐसे में ऑलराउंडर मिशेल मार्श  (all-rounder Mitchell Marsh) को न होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मार्श दोबारा टीम के साथ कब तक जुड़ेंगे.

Nov 02, 2023 12:44 (IST)
पोस्टर से टोपी तक...प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानों को क्यों चुनावों में उठाना पड़ रहा नुकसान?
MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं, लेकिन चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानदार निराश नजर आ रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चुनाव प्रचार सामग्री की करीब 20 छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जहां पार्टी के झंडे, नेताओं के कट-आउट, पोस्टर, बैज, स्कार्फ, टोपी, टी-शर्ट और अन्य प्रचार सामग्री बेची जा रही है. लेकिन जैसे ही अभियान सोशल मीडिया पर चला गया, ऐसा लगता है अब पारंपरिक बाजार खो गया है.