लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश में जहां सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गई है तो वहीं कांग्रेस (Congress) अब तक सिर्फ 10 नाम ही तय कर पाई है. अब मंगलवार, 19 मार्च को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अब जल्द ही बाकी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) का दौर जारी है. बीते दिन यानी रविवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) के पुष्पराजगढ़ (Pushprajgarh) में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है. रात में राजेन्द्रग्राम बसनिहा, धरहरकला, लखोरा नांदपुर, जिलन्द सहित कई गांवो में बारिश और ओले गिरे. पानी और ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. अनूपपुर के अलावा बैतूल (Betul) और सिवनी (Seoni) में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई, जबकि जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और सिवनी समेत कई जिलों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मार्च महीना में ये तीसरी बार है जब मौसम ने अपना रुख बदला है.
जारी किया गया अलर्ट
इधर, ओलावृष्टि और बारिश के बीच मौसम विभाग ने बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि शहडोल, अनुपपुर, सिवनी, जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर, सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, कबीरधाम, बेमतरा और राजनांदगांव में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
नाम पर चर्चा
ये भी पढ़े: Kuno National Park: ' गामिनी ' ने पांच नहीं 6 चीतों को दिया था जन्म, केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो
High Court News: नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए डिफिसिएंट और अपात्र कॉलेज के छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी है. कोर्ट के आदेश के तहत इन छात्रों को परीक्षा में पास होने पर ही आगे का लाभ मिलेगा, अन्यथा की स्थिति में ये छात्र अपात्र हो जाएंगे. बता दें कि हाईकोर्ट ने अपने पूर्व आदेश में यह संसोधन किया है. वहीं कोर्ट के फैसले के बाद एनएसयूआई ने इसे छात्रों की और खुद की जीत बताई. NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि NSUI ने नर्सिंग छात्रों की तकलीफ को उठाया था. हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया वो बच्चों के हित में है. जिन कॉलेजों के फर्जीवाड़े के कारण छात्र परेशान हुए, उन दोषियों को सजा मिलना चाहिए.
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. दरअसल, राजनांदगांव के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने ही मंच से अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता ने अपनी भड़ास निकालते हुए राज्य के शीर्ष नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में एक भी नेता नहीं दिखा, न ही कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ और न ही यहां कोई काम हुआ.
Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. सोमवार को करीब तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में बीजेपी प्रत्याशियों समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस बैठक में पहले चरण के चुनाव में कवर होने वाली सीटों पर मंथन किया गया.
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां तेज आंधी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. जिसके बाद किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. जोरदार ओलावृष्टि के चलते फसलों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मौसम खराब होन के चलते जिले के कई इलाकों में ब्लैक आउट है.
Umaria News: उमरिया जिले के चंदिया रोड रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर दूर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. जिसके बाद उसका शव करीब चार घंटे तक रेल ट्रैक पर पड़ा रहा. सूचना के बाद भी चार घंटे तक शव को हटाने की बजाय उसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ती रहीं.
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सरई के जंगल में भीषण आग लग गई. जिसके बाद वन विभाग ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई. जंगलों में आग लगना आमतौर पर गर्मी में देखा जाता है. रीवा जिले के सिरमौर बीट के सरई के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग को समय रहते सूचना मिल गई. फायर अलार्म बजते ही वन विभाग सक्रिय हुआ, जिसके चलते उसने तत्काल ही आग बुझाने के इंतजाम किए.
विदिशा लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं राहुल जी और खड़गे जी से आज कुछ सवाल पूछ रहा हूं और उनके जवाब चाहता हूं...देश जानना चाहता है वो जवाब दें..! जब अयोध्या में भगवान श्री राम के दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तब संपूर्ण देश आनंद, उत्सव और भक्ति से सरोवार था. निमंत्रण उन्हें भी मिला था कि वो सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व में शामिल हों. उन्होंने इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होने का फैसला क्यों किया?'
BJP प्रत्याशी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. विदिशा लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी एक और विफल यात्रा का समापन किया. राहुल ने दो यात्राएं की और वह दो यात्राएं भारत जोड़ो, कांग्रेस तोड़ो, कांग्रेस छोड़ो यात्रा साबित हुई और जहां से गुजरी वहां से कांग्रेस ही गुजर गई. न्याय यात्रा ने भी कांग्रेस के साथ अन्याय ही किया. जहां से वो गुजरे वहां कांग्रेस या तो हारी या शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी.
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) के करीबी सैयद जाफर (Syed Zafar) ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा (BJP) की सदस्यता ली. सैयद जाफर मप्र कांग्रेस के महासचिव के साथ मीडिया पैनलिस्ट रहे हैं. मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर भाजपा में शामिल हुए. सैयद जाफर के साथ दमोह व पन्ना सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 1 नवंबर से 31 जनवरी तक जिले में धान खरीदी की गई. जिसके तहत 102 समिति के माध्यम से 129 धान खरीदी केन्द्रों के द्वारा 93 लाख 46 हजार 866 किविंटल धान की खरीदी की गई. नियमानुसार खरीदी के 72 घंटे के अंदर धान क़ा उठाव होना था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से सोसाइटियों से उठाव नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते सोसाइटियों में 21 लाख 88 हजार 667 क्विंटल धान अभी भी रखा हुआ है. इसको लेकर जिले भर से आए समिति प्रबंधको में लोकसभा चुनाव और बेमौसम बरसात को देखते हुए जल्द से जल्द सोसाइटियों से धान उठाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. कहां समिति को नुकसान होता है तो फिर वहां काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी के पेमेंट देने के लिए लाले पड़ जाएंगे.
बेमेतरा के सिमगा शिवनाथ नदी के समीप अनियंत्रित हो कर बस पलट गई है. इस बस में 28 लोग सवार थे. सभी घायलों को सिमगा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, 8 लोगों की हालत गंभीर जिसे रायपुर के काहारा रेफर किया गया. बता दें कि सभी ग्राम मटका से छट्टी कार्यक्रम में ग्राम कामता जा रहे थे. घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के पास का है.