मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नई सरकार बनने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल शुरु हो गया है. वहीं नियुक्तियों के आदेश जारी होने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर सुभाष सिंह राज को मुख्यमंत्री विष्णु देव (Vishnu Deo Sai) को OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनाया गया है. इनके साथ ही उमेश अग्रवाल और रविकांत मिश्रा भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ओएसडी बनाए गए हैं, जबकि दीपक अंधारे को मुख्यमंत्री का निजी सहायक नियुक्त किया गया है.
मध्य प्रदेश में दिखाई दिया बलदाव
मध्य प्रदेश की बात करें तो मंगलवार देर रात IAS मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त (Commissioner Public Relations) के पद से हटा दिया गया है. मनीष सिंह की जगह आईएएस अफसर विवेक पोरवाल (Vivek Porwal) को जनसंपर्क विभाग आयुक्त पद का प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनीष सिंह को मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के प्रबंध संचालक (MD) के पद से भी हटा दिया गया है, मेट्रो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी नीरज मंडलोई को सौंपी गयी हैं, अब मनीष सिंह के पास अपर सचिव की जिम्मेदारी रहेगी.
MP-CG की हवा में बढ़ी ठंडक
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बढ़ रहा है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में तापमान कई जगह 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश में इस सीजन में पहली बार 21 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा. इसके अलावा खंडवा (Khandwa) में सीवियर कोल्ड डे और सिवनी, बैतूल, मलाजखंड और खरगोन में कोल्ड डे (Cold Day) रहा. वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर में जशपुरिया ठंड का असर दिखाई दे रहा है. न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री तक गिर चुका है. यहां दिन में भी टोपी व मफलर का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : Weather News : वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश में अधिकांश जगहों पर लुढ़का तापमान
मध्य प्रदेश में बुधवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी विधायकों को अगले पांच महीने के काम का रोडमैप सौंपा गया. जिसमें केंद्र की योजनाओं का प्रचार और विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनता के बीच पहुंचाना शामिल है. इसके साथ बीजेपी विधायकों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश दौरे पर हैं. अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को वे सड़क मार्ग से जबलपुर पहुंचे. जहां आज रात बरगी में विश्राम कर वे कल दोपहर अमरकंटक पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के उपद्रव के चलते दहशत में आकर हैदराबाद जाने वाली बस दंतेवाड़ा वापस लौट गई. बता दें कि सुकमा के कोंटा इलाके में नक्सलियों ने 3 गाड़ियों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों ने नेशनल हाईवे पर जमकर उपद्रव मचाया. भैरमगढ़-बीजापुर के बीच स्थित बेलचर के नजदीक माओवादियों ने हाईवे पर पेड़ गिराकर आवागमन को बाधित किया. इसके साथ ही माओवादियों ने नेशनल हाईवे पर बैनर और पर्चे फेंके. इस उपद्रव के बाद बीजापुर एसपी ने मौके पर पुलिस बल रवाना किया है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उपद्रव जारी है. सुकमा में नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 30 पर तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह वारदात कोंटा थाना क्षेत्र के आसिरगुड़ा की बताई जा रही है. बता दें कि नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. उससे पहले जिले में नक्सलियों का उपद्रव देखने को मिल रहा है.
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने भारत और नेपाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच होने वाली टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से बड़वानी में खुशी की लहर है. दरअसल, बड़वानी जिले के ग्राम मोर्तलाई के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर जितेंद्र वाघ का चयन भारत-नेपाल टी 20 सीरीज के लिए किया गया है. भारतीय टीम में चयन से जितेंद्र के मजदूर पिता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जितेंद्र ने क्रिकेट खेलने के लिए कभी गरीबी को बीच में नही आने दिया.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पिकअप वाहन में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. साय आठ महीने पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वे छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CSIDC) के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद उन्हें झटका लगा है, वह अभी होश में नहीं आए हैं.
मध्य प्रदेश विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव कैलाश विजयवर्गीय ने रखा जिसका
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सदन में बात रखते हुए कहा कि मुझे गर्व है की एमपी में शांतिपूर्ण निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. राज्य के सभी मतदाता और निर्वाचन आयोग और अतिथिगण सभी बधाई के पात्र हैं. नयी सरकार ने कार्यप्रभार ग्रहण करते ही जनता के लिए विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए उत्साह और संकल्प के साथ काम करना शुरू कर दिया है. नये साल में भारत में सेवा संकल्प का नया युग प्रारंभ हुआ है. जनता की आशा और आकांक्षा को पूरा करने का संकल्प लिया है. पीएम ने देश को परिवार माना है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "यह लोकतंत्र की हत्या है. यदि सांसद अपनी बात नहीं रख पाते और उन्हें निलंबित कर दिया जाता है तो मैं समझता हूं कि यह लोकतंत्र की समाप्ती की ओर एक कदम केंद्र सरकार उठा रही है."