Madhya Pradesh & Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिलाधिकारियों से कहा है कि आम जनता तक शासन की योजना पहुंचाने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी. अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय (Chief Minister Vishnudev Sai )ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ कांफ्रेंस के दौरान शासन की योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान साय ने कहा कि राज्य शासन और भारत सरकार की योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं. सभी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है, जिलाधिकारी ध्यान रखें कि जिला प्रशासन की तरफ से योजना पहुंचाने में किसी भी तरह की कोताही न हो, क्योंकि ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जन सेवक बनकर काम करने की दी सीख
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अपने आपको प्रधानमंत्री नहीं, जन सेवक मानते हैं. हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है. जिलाधिकारी से लेकर पटवारी तक और एसपी से लेकर आरक्षक तक हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा.
कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम असनीद में ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या.
पूर्व जनपद सदस्य 60 वर्षीय दयाराम जायसवाल की हुई हत्या.
असनीद - कसडोल के बीच सड़क किनारे ट्रैक्टर से कुचलकर की गई हत्या .
कसडोल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ.
प्रथम दृष्टया जमीन विवाद का बताया जा रहा मामला.
कसडोल थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस.
पूछताछ के बाद करेगी पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा.