विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की वोटिंग (Election Voting) से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच एक मैसेज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो (BSP Supremo) मायावती (Mayawati) का संदेश भी जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में क्या है, आइए जानते हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मायावती यह कहती हुई दिख रही हैं कि "कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी उम्मीदवार को अपना वोट क्यों न देना पड़ जाए तो भी देंगे." इस वीडियो के वायरल होने के बाद मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है कि "एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व 'चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए' जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें."
मायावती ने एक अन्य पोस्ट में लिखा "कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है." इस संबंध में तीसरी पोस्ट शेयर करते हुए मायावती ने लिखा है कि "अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले."
विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की वोटिंग (Election Voting) से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच एक मैसेज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो (BSP Supremo) मायावती (Mayawati) का संदेश भी जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मायावती यह कहती हुई दिख रही हैं कि "कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी उम्मीदवार को अपना वोट क्यों न देना पड़ जाए तो भी देंगे." मामला सामने आते ही मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है कि "एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व 'चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए' जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें."
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बिलासपुर रेंज में 61 से ज्यादा FS 100 की पेट्रोलिंग टीमों ने अवैध रूप से परिवहन करते हुए करोड़ों रुपए कैश और आभूषण के साथ कई दूसरी सामग्री जब्ती की. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इस संबध में जोन कमिश्नर अजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे बिलासपुर रेंज के 9 जिलों में 3 करोड़ 60 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं. इनमें से 1.75 करोड़ रुपए अकेले बिलासपुर जिले में जब्त किया गया.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए 15 नवंबर को चुनाव प्रचार अभियान थम गया. इसके बाद घर-घर जनसंपर्क अभियान के दौरान कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामदयाल उइके पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए बांटने का आरोप लगा है. ग्रामीणों की शिकायत पर पसान पुलिस ने 11 लाख 50, 000 रुपए सहित उनकी स्कॉर्पियो वाहन को पकड़ लिया.