Viksit Bharat Viksit Madhya Pradesh: विकसित भारत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री देश के कई राज्यों को बड़ी सौगातें दे रहे हैं. गुरुवार शाम को PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश को 17 हज़ार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. इसके बाद PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि BJP की डबल इंजन सरकार ऐसे ही डबल स्पीड से विकास कर रही है. ये परियोजनाएं लोगों के जीवन का आसान बनाएगी. यहां निवेश की नई संभावनाएं खुल रही है आप सभी को बहुत-बहुत बधाई !
❝अब की बार 400 पार❞
आज चारों तरफ़ एक ही बात सुनाई देती है अबकी बार 400 पार.......ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता ने ख़ुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद किया है. ये नारा BJP ने नहीं बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है. साथियों हमारे लिए यह सिर्फ़ तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य ऐसा नहीं है. हम तीसरी बार देश को बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतार रहे हैं. हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है हमारे लिए सरकार बनाना देश बनाने का माध्यम है.
❝भारत तभी विकसित होगा जब राज्य विकसित होंगे. आज इस संकल्प यात्रा से MP जुड़ रहा है. आप सभी का अभिनंदन है. कल से ही उज्जैन में विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है. ये हमारी गौरवशाली विरासत और हमारे वर्तमान के विकास का उत्सव है. हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ आगे लेकर चलती है इसका प्रमाण उज्जैन में लगी घड़ी भी है. आज MP की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ 17,000 करोड़ के विकास परियोजनाओं एक साथ मिलेंगी. ❞ - PM मोदी
CM यादव ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत राज्यपाल मंगू भाई लाइव प्रसारण में जुड़ने के लिए भोपाल पहुंचें. इस दौरान CM यादव ने अपने संबोधन में कहा कि PM मोदी के माध्यम से मध्यप्रदेश को कृषि, सिंचाई से लेकर विकास तक की कई सौगातें मिलीं हैं. आज PM मोदी की मौजूदगी में बिजली, पानी, सड़क बायपास से लेकर कई ग्रामीण विकास के नवाचार MP को मिलेंगे. आज मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों को भी कई सौगातें मिलेंगी महाकाल लोक के साथ हमने धार्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ाने का भी काम किया है. 2000 साल पहले सम्राट विक्रमादित्य का सुशासन दुनिया ने देखा अब PM मोदी के जरिए दुनिया भारत में एक बार फिर सुशासन देख रही है.
यह भी पढ़ें : Dindori Accident: MP के डिंडौरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की हुई मौत, कई घायल
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने नगर निगम में कमीशन खोरी का सीधा आरोप लगा दिया है. कांग्रेस के पार्षद और विपक्ष के नेता ने साफ कहा कि करोड़ों रुपए के नगर निगम ने ग्रीन बॉन्ड जारी किए थे जो कुछ समय में ही सेल हो गए थे... लेकिन अब तक बॉन्ड धारकों का टेंडर नहीं हो पाया जिसके चलते नगर निगम की यह बड़ी नाकामी है और यही वजह है कि इंदौर नगर निगम को अपनी जेब से 54 करोड रुपए बॉन्ड धारकों को चुकाना पड़ेगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का प्रदेश के 500 स्थानों पर लाइव प्रसारण हो रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भोपाल पहुंच चुके हैं. साथ ही राज्यपाल मंगू भाई भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद नज़र आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मादा तेंदुए की उपचार के दौरान मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये मादा तेंदुआ बीमार अवस्था में जंगल में मिली थी. मादा तेंदुआ को बुधवार की रात को रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था और उसका उपचार चल रहा था. मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम (PM) के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम के सामने विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बड़वानी में मादा तेंदुए की उपचार के दौरान मौत हो गई. बीमार अवस्था में जंगल में मिली थी मादा तेंदूआ. बुधवार की रात रेस्क्यू कर किया जा रहा था तेंदुए का उपचार. मृत तेंदुए का किया जाएगा पोस्टमार्टम.
राजधानी रायपुर (Raipur) के अस्पताल और मेडिकल में आंखों की नकली दवा सप्लाई के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) विभाग की टीम ने बुधवार को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर आंखों की नकली ड्रॉप (Fake eye drop) को जब्त किया है. टीम ने लाखों रुपये की नकली दवा, ब्रांडेड दवा की नकली पैकिंग मटेरियल को जब्त किया है
जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे.
नर्मदापुरम के पचमढ़ी में पुजारी की हत्या की घटना सामने आ रही है. मंदिर में पूजन को लेकर विवाद में पुजारी राजेश पाल की हत्या हुई है. पचमढ़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है.
कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और कहा है कि डिंडोरी जिले में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत ही दु:खद है. दुख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं जिला प्रशासन की तरफ से 20-20 हजार रुपये राहत राशि प्रदान की जाएगी. घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.