विज्ञापन

BJP Meeting: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हारे हुए बूथों को जीतने पर दिया जोर, दो प्रस्ताव हुए पारित

MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक रविवार को भोपाल में आयोजित हुई. बैठक में करीब 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए.

BJP Meeting: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हारे हुए बूथों को जीतने पर दिया जोर, दो प्रस्ताव हुए पारित
कार्यसमिति की बैठक में दिग्गजों ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

MP BJP Working Committee Meeting: राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (BJP Working Committee) की बैठक हुई, जिसमें दो प्रस्तावों को पारित किया गया. इसके साथ ही इस बैठक में पिछले कार्यसमिति ने जिन प्रस्तावों को अनुमोदित किया था, उनका फॉलोअप लिया गया. बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश के तमाम दिग्गजों समेत करीब 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं बैठक से पहले सांसद कविता पाटीदार ने मोदी सरकार (Modi 3.0) की तीसरी बार सत्ता में वापसी होने पर प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके (Durgadas Uikey) ने किया.

इसके अलावा चुनाव में हारे हुए 20% बूथों पर जीतने का संकल्प कार्यकर्ताओं को लेने को कहा गया. वहीं आने वाले दिनों में बीजेपी संगठन में महिलाओं का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आएगा. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने किया.

बैठक में ये दिग्गज हुए शामिल

इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav), केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सभी विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री समेत संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहली बार प्रदेश के 1099 मंडल के अध्यक्ष भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें - CM Mohan Yadav ने उठाया बड़ा कदम, अब एमपी में किसी बेटे को अपने पिता का शव कंधे पर लेकर नहीं पड़ेगा भटकना

यह भी पढ़ें - MP News: फंगल इंफेक्शन ने गांव को लिया अपनी चपेट में, सैकड़ों बच्चे हुए शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
BJP Meeting: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हारे हुए बूथों को जीतने पर दिया जोर, दो प्रस्ताव हुए पारित
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close