बीजेपी विधायक रघुवंशी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले- ''हारेंगे BJP के 31 मंत्री''

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है. असंतुष्ट नेता अपनी पार्टी का दामन छोड़ दूसरे दलों में संभावनाएं तलाश रहे है. बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
बीजेपी विधायक रघुवंशी ने थामा कांग्रेस का हाथ

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक और पार्टी के एक पूर्व विधायक शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक भवर सिंह शेखावत कांग्रेस के राज्य मुख्यालय में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की उपस्थिति में अन्य लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- कोलारस से भाजपा MLA वीरेंद्र रघुवंशी के बाद 4 और छोड़ सकते हैं पार्टी : सूत्र

कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी विधायक

रघुवंशी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा से इस्तीफा दिया था और अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है. उनके कांग्रेस में शामिल होने के अवसर पर कमलनाथ ने इस अवसर पर सत्तारूढ़ बीजेपी पर मध्य प्रदेश को एक भ्रष्ट राज्य में बदलने का आरोप लगाया और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतेगी.

बीजेपी पर कमलनाथ का तंज

उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस (2018 से मार्च 2020 तक) सत्ता में थी, तब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया और कई लोक कल्याणकारी फैसले लिए गए थे.रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के 13 मंत्री हार गए और आगामी चुनाव में 31 मंत्री हारेंगे. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार दलितों, आदिवासियों और महिलाओं की रक्षा करने में विफल रही है.

चुनावी मौसम में दलबदल की राजनीति

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है. असंतुष्ट नेता अपनी पार्टी का दामन छोड़ दूसरे दलों में संभावनाएं तलाश रहे है. पिछले दिनों कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भोपाल : बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली की होगी शुरुआत, कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)