Bhopal: मां-बाप की डांट से नाराज़ 4 बच्चियों ने छोड़ा घर... पुलिस ने किया रेलवे स्टेशन से बरामद 

पूछताछ में बच्चियां ने बताया कि वे सभी एक ही मोहल्ले की हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं. लेकिन उनके घरवाले उन्हें हमेशा डांट-फटकार लगाते रहते हैं इसलिए घूमने के लिए चारों लाल बस में बैठकर रानी कमलापति स्टेशन गई. उन्हें वहां ट्रेन नहीं मिली फिर वो आटो में बैठकर भोपाल स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन में बैठकर चारो बच्चियां इटारसी पहुंच गई. काफी तलाश के बाद भी परिजनों को बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मां-बाप की डांट से नाराज़ 4 बच्चियों ने छोड़ा घर... पुलिस ने किया रेलवे स्टेशन से बरामद

MP Latest News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में अलग-अलग परिवार की चार नाबालिक लड़कियां घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चंद घंटे में तलाश लिया. घटना भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके की है. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि इलाके से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग बच्चियों की तलाश के लिए टीम बनाई और अलग-अलग इलाको मे रवाना हुई. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लगे CCTV कैमरो को खंगाला. जिसके बाद पुलिस को बच्चियों से जुड़े CCTV फुटेज मिले. 

रेलवे स्टेशन पर मिली चारों बच्चियां 

पुलिस ने इन फुटेज को अलग-अलग स्टेशनों में भी भेजा जिससे कि गुमशुदा बच्चियों की पतासाजी की जा सके. तलाशी के लिए सोशल मीडिया व्हाटस-एप, फेसबुक आदि पर भी बच्चियों की फोटो भेजी गई. इसके बाद नाबालिग बच्चियों का हुलिया तलाश कर RPF और GRP को इत्तिला दी गई. गहरी छानबीन के बाद बच्चियों को इटारसी रेल्वे स्टेशन पर देखा गया. नाबालिग बच्चियों के मिलने की खबर मिलते ही पुलिस इटारसी रवाना हुई. इसके बाद चारों नाबालिग बच्चियों से पूछताछ करने के बाद भोपाल लाकर परिजनों को सौंपा गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में रविवार को खत्म होगा नए सीएम का सस्पेंस, बैठक में हो सकती है चार दिग्गजों पर चर्चा!

Advertisement

घर छोड़कर क्यों गई थी बच्चियां? 

पूछताछ में बच्चियां ने बताया कि वे सभी एक ही मोहल्ले की हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं. लेकिन उनके घरवाले उन्हें हमेशा डांट-फटकार लगाते रहते हैं इसलिए घूमने के लिए चारों लाल बस में बैठकर रानी कमलापति स्टेशन गई. उन्हें वहां ट्रेन नहीं मिली फिर वो आटो में बैठकर भोपाल स्टेशन पहुंची. वहां से ट्रेन में बैठकर चारो बच्चियां इटारसी पहुंच गई. काफी तलाश के बाद भी परिजनों को बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस को इत्तिला दी गई और पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए सभी बच्चियों को सही-सलामत बरमाद करते हुए परिजनों को सौंप दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार का ठीकरा पूर्व मंत्री ने भूपेश बघेल पर फोड़ा, कहा- 'तानाशाही रवैया है असली हार का कारण'

Topics mentioned in this article