ATM Robbery Attempt: गुना जिले में एटीएम चोरी की एक हैरान करने वाली नाकाम कोशिश का वीडियो सामने आया है. बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया, फिर फिल्मी अंदाज़ में पूरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की तेज कार्रवाई की वजह से चोरी पूरी नहीं हो पाई. यह पूरी घटना दूसरे कैमरों में कैद हो गई है.
सीसीटीवी पर स्प्रे, फिर चोरी की कोशिश
मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ न्यायालय के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर बदमाश बुधवार देर रात पहुंचे. वारदात शुरू करने से पहले उन्होंने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़क दिया, ताकि फुटेज साफ न दिखे. इसके बावजूद उनकी हरकतें पास के दूसरे कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं.
रस्सी बांधकर उखाड़ ली एटीएम मशीन
कैमरे धुंधले करने के बाद बदमाशों ने पूरी एटीएम मशीन को उखाड़ने की तैयारी शुरू की. उन्होंने मशीन में मोटी रस्सियां बांधीं और फिर बिजली विभाग की एक गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए उसे खींचकर बाहर निकाल लिया. मशीन में करीब 3 लाख 50 हजार रुपए थे.
बिजली विभाग के वाहन का इस्तेमाल
एटीएम मशीन को उखाड़ने के बाद बदमाश उसे बिजली विभाग के वाहन में लादकर भागना चाहते थे. लेकिन जैसे ही मशीन को हिलाया गया, बैंक का सायरन बज उठा. सायरन की सूचना तुरंत मुंबई मुख्यालय और बैंक प्रबंधक चंद्रिका शर्मा तक पहुंची.
ये भी पढ़ें- IndiGo की 26 उड़ानें रद्द! इंदौर एयरपोर्ट पर परेशान हुए यात्री, जानें किन रूट की फ्लाइट हुई कैंसिल
सिर्फ 6 मिनट में पहुंची पुलिस
अलार्म की सूचना मिलते ही राघोगढ़ पुलिस प्वाइंट व डायल-112 को खबर दी गई. मात्र 6 मिनट में गश्ती वाहन मौके पर पहुंच गया. पुलिस आते ही बदमाश घबराकर पिकअप वहीं छोड़कर एटीएम मशीन समेत भाग निकले. घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को दर्ज किया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मशीन व गाड़ी से फिंगरप्रिंट लिए गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
एसपी ने बनाई तीन टीमें
गुना के पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने तुरंत तीन टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कराई. राजस्थान, शिवपुरी और ब्यावर की संयुक्त टीमों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. माना जा रहा है कि पुलिस की तुरंत कार्रवाई से बड़ी चोरी होने से बच गई.
ये भी पढ़ें- वीडियो बनाने के शक में मारपीट का VIDEO! दो बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के पार्किंग संचालक को पीटा