मप्र विधानसभा शीतकालीन सत्र: शादी के चक्कर में ये 14 MLA रहे नदारद! सूची में कई चौंकाने वाले नाम

मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शादी सीजन के चलते 14 विधायक प्रश्नकाल से अनुपस्थित रहे. जान‍िए कौन-कौनसे व‍िधायक प्रश्‍नकाल से नदारद रहे? नाम जानकर चौंक जाओगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल:

Madhya pradesh Assembly Session:  मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शादी के सीजन की वजह से चर्चा में रही. प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के करीब 14 विधायक अनुपस्थित रहे, जिसके चलते वे अपने सूचीबद्ध प्रश्न भी नहीं पूछ सके.

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन को बताया कि मध्‍य प्रदेश में विवाह समारोहों का सिलसिला चरम पर है, इसलिए कई विधायकों ने पूर्व सूचना देते हुए प्रश्नकाल में उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी. उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में सत्र का कैलेंडर बनाते समय शादी के पीक सीजन को ध्यान में रखा जाए.

मध्‍य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदस्य नितेंद्र सिंह राठौड़ का नाम पुकारने के बाद 13 अन्य विधायकों के नाम भी दोहराए, लेकिन कोई भी अपने प्रश्न के उत्तर के लिए सदन में मौजूद नहीं था. यह हाल के वर्षों में पहला मौका माना जा रहा है जब इतने अधिक सदस्य प्रश्नकाल में अनुपस्थित रहे. विजयवर्गीय ने कहा कि शादी समारोहों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति जरूरी होती है और कई बार परिस्थिति ऐसी बन जाती है कि वे सत्र में शामिल नहीं हो पाते.

ये विधायक रहे अनुपस्थित

विधायक व  विधानसभा क्षेत्र

  1. कमलेश्वर डोडियार, सैलाना
  2. कुंवर सिंह टेकाम, धौहानी
  3. राजेंद्र भारती, दतिया
  4. नरेंद्र सिंह कुशवाहा, भिंड
  5. धीरेंद्र बहादुर सिंह, बड़वारा
  6. अरविंद पटेरिया, राजनगर
  7. सतीश मालवीय, घटिया
  8. राजेश कुमार शुक्ला, बिजावर
  9. मधु भगत, परसवाड़ा
  10. भैरोंसिंह, सुसनेर
  11. मुकेश मल्होत्रा, विजयपुर
  12. वीरेंद्र सिंह लोधी, बांदा
  13. आतिफ अकील, भोपाल उत्तर
  14. भूपेंद्र सिंह, खुरई 


Read Also:  MP Weather Update: भोपाल में ठंड ने तोड़े 84 साल के रिकॉर्ड, क्‍या द‍िसंबर में कांप उठेगा मध्‍य प्रदेश?
Read Also: Success Story: गरीबी को मात देकर डिप्टी कलेक्टर बनीं मोना दांगी, 1 ही साल में क्रैक कीं 4 परीक्षाएं 
Read Also: IndiGo की 26 उड़ानें रद्द! इंदौर एयरपोर्ट पर परेशान हुए यात्री, जानें किन रूट की फ्लाइट हुई कैंसिल