Madhya Pradesh Elections: 10 अक्टूबर को सीधी आएंगे पंजाब के CM भगवंत मान, जानें मायने 

CM भगवंत मान का आना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी विंध्य की कई सीटों में भाजपा और कांग्रेस की गणित बिगाड़ेगी. AAP की विशाल सभा कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास होनी है. इस सभा में करीब 50 हजार से ज्यादा भीड़ पहुंचने के कयास लगाए जा रहे है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: आगामी विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. चुनावों को लेकर तमाम पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह मंगलवार को मध्य प्रदेश आएंगे. भगवंत मान सीधी के रामपुर नैकिन स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम भगवंत 10 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे हवाई पट्टी सीधी पहुंचेंगे. भगवंत मान हवाई पट्टी से सर्किट हाउस पहुंच कर पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे. कुछ देर ठहर कर CM भगवंत सड़क मार्ग से चुरहट बाजार होते हुए रामपुर नैकिन पहुंचेंगे. करीब 3 बजे CM भगवंत मान जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद CM मान रीवा जिला के लिए रवाना हो जाएंगे. 

सभा में 50 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल 

रीवा में रोड शो करने के बाद 11 अक्टूबर को भगवंत मान मऊगंज में जनसभा करेंगे. मालूम हो कि एक महीने पहले भी भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मध्य प्रदेश आए थे. वहीं, अब रीवा के मऊगंज में CM भगवंत मान का आना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी विंध्य की कई सीटों में भाजपा और कांग्रेस की गणित बिगाड़ेगी. AAP की विशाल सभा कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास होनी है. इस सभा में करीब 50 हजार से ज्यादा भीड़ पहुंचने के कयास लगाए जा रहे है. 

Advertisement

ये भी पढे़ं - MP, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर में चुनाव आयोग की पीसी

Advertisement

जानिए प्रदेश में कब होंगे चुनाव 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. यानी अब सरकार राज्य में कोई भी शिलान्यास और उद्घाटन नहीं कर पाएंगी और न ही किसी नई परियोजना का ऐलान कर पाएंगी. चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP चुनाव में कौन होगा CM चेहरा ?, पीयूष गोयल ने बताया BJP का प्लान...देखें VIDEO