Madhya Pradesh Assembly Elections: चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही प्रचार-प्रसार का दौर भी तेज हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को चुनावी प्रचार करने शहडोल पहुचें. यहां पर CM शिवराज ने शहडोल के अंतरा और भटिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. CM शिवराज ने माता कंकाली की पूजा अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान CM शिवराज ने विपक्षी दल और कमलनाथ को जमकर निशाना साधा. साथ ही CM शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.
बुजुर्ग महिला के पांव धोकर की जनसभा शुरू
CM शिवराज ने एक बुजुर्ग महिला के पांव धोकर चुनावी सभा की शुरुआत की. CM शिवराज सिंह चौहान ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया मे सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कोई है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. जो किसानों के खातों में 6 हजार हर साल किसानों के खाते में डाल रहे है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'हम लाडली बहनों के खाते में पैसे डाल रहे है और वो चुनाव आयोग में हमारी शिकायत करते है. कमलनाथ रोते रहते थे कि हमारे पास पैसे नही है. कांग्रेस कहती है कि हम बच्चों को पढ़ाई का पैसा देंगे. क्या दिया? पढ़ाई के लिए बेटियां दूसरे गांव जाती हैं, उन्हें साइकिल किसने दी...? मामा ने दी.
ये भी पढ़ें- Indore News: मंदिर में हथियार लेकर पहुंचे तीन लोग फिर युवक के साथ की मारपीट, जानिए मामला
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज ने इस दौरान कहा कि आने वाले समय में लाडली बहना को मिलने वाली राशि 3 हजार तक कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने शहडोल को तोड़कर कस्बा बना दिया था. हमने शहडोल को फिर से सुंदर सम्भाग बनाया.' उपलब्धियां गिनाते हुए शिवराज ने कहा कि हमने मेडिकल इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी दिया. शहडोल नागपुर रेल दिया. अब मैं एयरपोर्ट बनवाऊंगा. CM शिवराज जनसभा के बाद जैतपुर विधानसभा के भटिया पहुंचे. जहां पर उन्होंने माता सिंहवाहिनी के दर्शन-पूजन कर भटिया में जनसभा को संबोधित किया.
अनाथ बच्ची का पूरा खर्चा उठाएंगे मामा शिवराज
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर संवेदनशीलता की अनोखी मिसाल पेश कर दी है. CM शिवराज ने भरी सभा में एक मासूम बच्ची को बुलाया. CM शिवराज ने कहा, 'यह अपने परिवार की यह बेटी है. इसका नाम खुशबू है. खुशबू के माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है. यह मेरी बेटी है और मामा के रहते यह बेटी अनाथ कैसे रह सकती है...? माता-पिता नहीं तो खुशबू का मामा तो है... मेरी बेटी खुशबू चिंता मत करना.' इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता है, लेकिन मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि खुशबू की संपूर्ण व्यवस्था मामा करेगा. ताकि इस बच्ची की जिंदगी में कोई कष्ट-तकलीफ और परेशानी न रहे.
यह भी पढ़ें : नवरात्रि में आएगी बीजेपी की अगली लिस्ट, कई मौजूदा नाम हो सकते हैं गायब !