MP Elections: 'गुलामी से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस को वोट दें' - चुनाव से पहले कमलनाथ की अपील 

मालूम हो कि इसके पहले कैमोर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं BJP नेता गणेश राव ने कमलनाथ के हाथों कांग्रेस में शामिल हो गए जिससे विजयराघवगढ़ सीट में BJP को अंतिम क्षणों में झटका लगा है. विजयराघवगढ़ सीट से BJP के प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक मैदान में है जबकि कांग्रेस ने जयराज सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
'गुलामी से छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस को वोट दें' - चुनाव से पहले कमलनाथ की अपील

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार का सिलसिला बुधवार शाम 5 बजे थम गया. इससे पहले बुधवार को कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) कटनी जिला पहुचें. कमलनाथ ने विजयराघवगढ़ (Vijayraghavgarh) विधानसभा क्षेत्र के बरही में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने प्रदेश और कटनी (Katni) ज़िले को गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस (Congress) को वोट करने की अपील की.

आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. छिंदवाड़ा छोड़कर आया हूं. जहां पर 7 सीटें है...मैं इसलिए आया हूं कि कटनी को गुलामी से मुक्ति दिलानी है. कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं हैं... अब वो 2023 का मॉडल है, जिस गुलामी में बच्चे-बुजुर्गों ने समय काटा है, उस गुलामी से छुटकारा पाना आपके हाथों में है. इस क्षेत्र में विकास की जिम्मेदारी कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल की होगी और इसके साथ कमलनाथ की भी जिम्मेदारी होगी. -

कमलनाथ

कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री

कमलनाथ ने नौजवानों को मध्य प्रदेश का विकास करने और प्रदेश के भविष्य तय करने की बात कही. उन्होंने कहा, कटनी जिला खनिज संसाधनो से भरा है. यदि राज्य सरकार इन संसाधनों का 5 प्रतिशत भी बेरोजगारों पर लगा देती तो युवा बेरोजगार नहीं होते. युवाओं को कमीशन नहीं रोजगार चाहिए. आगामी 17 नवंबर को सच्चाई का साथ देने पर मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : क्या पिछला हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया? जानें 2019 विश्व कप के बाद दोनों टीम के रिकॉर्ड...

मालूम हो कि इसके पहले कैमोर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं BJP नेता गणेश राव ने कमलनाथ के हाथों कांग्रेस में शामिल हो गए जिससे विजयराघवगढ़ सीट में BJP को अंतिम क्षणों में झटका लगा है. विजयराघवगढ़ सीट से BJP के प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक मैदान में है जबकि कांग्रेस ने जयराज सिंह बघेल को मैदान में उतारा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - CG Election 2023: एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, कांग्रेस ने उतारे सबसे ज्यादा मालदार और दाग़दार प्रत्याशी