MP Election 2023: कन्या पूजन पर सियासत, कमलनाथ ने शिवराज पर लगाया धर्म के नाम पर वोटों की सौदेबाजी का आरोप

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे. लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे, क्योंकि आध्यात्मिकता, धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है. आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कन्या पूजन पर जमकर राजनीति हो रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को निशाने पर ले रखा है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज पर धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया साइट पर कमलनाथ ने एक पोस्ट कर लिखा कि शिवराज जी, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे. अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है, तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है?

Advertisement

"शिवराज की आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में"

कमलनाथ ने आगे लिखा कि महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे. उन्होंने आगे लिखा कि छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया. आप भी आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे. लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे, क्योंकि आध्यात्मिकता, धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है. आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है.

ये भी पढ़ें- Dussehra में तांत्रिक के जरिए जिन्न से बदलवाने जा रहा था ₹500-1000 के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा 47 लाख का जखीरा
 

Advertisement
Advertisement

शिवराज ने दिग्विजय पर साधा था निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए शिवराज सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बेटियों की पूजा, सनातन संस्कार है. कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था, पांव पखारे जा रहे थे. कन्या भोज कराए जा रहे थे और  मैंने भी की. उन्होंने आगे लिखा कि मैं प्रतिदिन बेटियों की पूजा करता हूं. मैं बहन, बेटियों के पांव पखार कर उस जल को माथे से लगाता हूं, जिसमें पवित्र भाव और भारतीय संस्कार हो. इसके बाद उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बहन और बेटियों को टंच माल और आइटम कहने वाले ये नहीं कर सकते हैं.

कांग्रेस के आलाकमान पर साधा निशाना

शिवराज ने आगे लिखा कि दिग्विजय जी, आप सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते इतने निचले स्तर पर उतर आए कि बेटियों की पूजा को नाटक-नौटंकी कह रहे हैं.मैं सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछता हूं कि क्या कांग्रेस कन्या पूजन के खिलाफ है? अपना स्टैंड साफ करें. 

ये भी पढ़ें- MP Election 2023 : दशहरा में कमलनाथ को याद आए राम-गिनाए कांग्रेस के काम, कन्या पूजा पर शिवराज ने दिग्विजय को घेरा