विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2023

MP Election 2023 : दशहरा में कमलनाथ को याद आए राम-गिनाए कांग्रेस के काम, कन्या पूजा पर शिवराज ने दिग्विजय को घेरा

Dussehra 2023 पर जहां कमलनाथ (Kamal Nath) राम (Lord Ram) को याद करते हुए अपनी पार्टी के काम का जिक्र कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर पलटवार करते हुए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (President of Indian National Congress Mallikarjun Kharge) से सवाल किया है.

MP Election 2023 : दशहरा में कमलनाथ को याद आए राम-गिनाए कांग्रेस के काम, कन्या पूजा पर शिवराज ने दिग्विजय को घेरा

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP), दोनों ही अपनी ताल ठोंक रही हैं. इन पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दशहरा (Dussehra 2023) पर जहां कमलनाथ (Kamal Nath) राम (Lord Ram) को याद करते हुए अपनी पार्टी के काम का जिक्र कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर पलटवार करते हुए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (President of Indian National Congress Mallikarjun Kharge) से सवाल किया है.

पहले देखिए कमल नाथ ने राम को कैसे याद किया?

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि

"जा पर कृपा राम की होई, 
ता पर कृपा करे सब कोई.

विजयादशमी के इस पवित्र पर्व पर मैं मध्य प्रदेश की जनता को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार में आस्था और संस्कृति के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. कांग्रेस सरकार बनते ही

• मध्यप्रदेश में श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण करेंगे.
• सीता माता मंदिर, श्रीलंका के निर्माण की योजना को पुनः प्रारंभ करेंगे.
• दर्शन में टिकिट परम्परा के कारण दर्शनार्थी भगवान के श्री दर्शन से वंचित न हों, ऐसी व्यवस्था बनायेंगे.
 • भगवान परशुराम के जन्म स्थल जानापाव को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करेंगे. चित्रकूट में श्रीराम के सखा निषादराज एवं केवटराज की प्रतिमा स्थापित करेंगे.
• श्रवण कुमार मातृ-पितृभक्ति योजना प्रारंभ करेंगे. इसके अंतर्गत अस्थि विसर्जन एवं अंत्येष्टि सहायता के लिए 10 हजार रुपये की सहायता देंगे.
• मंदिर के पुजारियों को मानदेय के स्थान पर पुजारी सम्मान निधि बढ़ाकर देंगे.
• महंत एवं पुजारियों का बीमा करायेंगे.
• सर्व गुरुधाम प्रार्थना स्थल बनायेंगे, जिसमें गुरुजनों की मूर्ति स्थापित करेंगे.
• आस्था स्थलों, पूजा स्थलों एवं धर्म स्थलों में विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण करायेंगे.
• धार्मिक व सामाजिक न्यासों एवं सभी धर्मों के आस्था स्थलों की सम्पत्तियों पर से अवैध कब्जे हटायेंगे.
• वैदिक शाला प्रारंभ करेंगे एवं विधि विधान से वैदिक कार्य कराने का प्रशिक्षण देंगे.
• महाकाल एवं ओंकारेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे.
• आस्था स्थलों के रख-रखाव एवं उनसे जुड़े पुजारी एवं सेवकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए प्रचलित नियमों में सुधार करेंगे.
• रीवा में संत कबीर पीठ व मुरैना में संत रविदास पीठ बनायेंगे.
• बाबा साहेब अम्बेडकर की मानवता की मूर्ति स्थापित करेंगे.
• बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक बनायेंगे." 

शिवराज का दिग्विजय पर पलटवार

उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवमीं के दिन सीएम हाउस में कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा था, जिसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नाैटंकी बताया था. इस पर शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

CM शिवराज ने सोनिया-खड़गे से स्टैंड क्लियर करने को कहा

इस पोस्ट में CM शिवराज ने कहा है कि "बेटियों की पूजा, सनातन संस्कार है. कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था, पाँव पखारे जा रहे थे, कन्या भोज कराये जा रहे थे और  मैंने भी की; मैं प्रतिदिन बेटियों की पूजा करता हूँ. मैं बहन, बेटियों के पाँव पखारकर उस जल को माथे से लगाता हूँ, जिसमें पवित्र भाव हो, भारतीय संस्कार हो; बहन और बेटियों को टंच माल व आइटम कहने वाले ये नहीं कर सकते हैं. दिग्विजय जी, आप सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते इतने निचले स्तर पर उतर आये कि बेटियों की पूजा को नाटक-नौटंकी कह रहे हैं. मैं सोनिया गाँधी जी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछता हूँ कि क्या कांग्रेस कन्या पूजन के खिलाफ है? अपना स्टैंड साफ़ करे."

यह भी पढ़ें : Dussehra में तांत्रिक के जरिए जिन्न से बदलवाने जा रहा था ₹500-1000 के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा 47 लाख का जखीरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close