मतदाताओं की खामोशी के बीच कांग्रेस-BJP और निर्दलीय प्रत्याशी का अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा

बुरहानपुर विधानसभा से ठाकुर सुररेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस के प्रत्याशी है. चुनावों के बाद उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ पल बिताया. उन्होंने बच्चों के साथ मस्ती की. जहां एक तरफ पोता और एक तरफ नवासी दोनों को दुलार भी किया. वहीं दूसरी तरफ ठाकुर सुररेंद्र सिंह शेरा अपनी जीत को लेकर पक्के नज़र आए. साथ ही वह मंत्री बनने को लेकर भी ललाहित हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मतदाताओं की खामोशी के बीच कांग्रेस-BJP और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) हुए जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. अक्सर देखा जाता है कि वोटिंग पूरी होते ही तमाम उम्मीदवार राहत की सांस लेते नज़र आते हैं. लेकिन बात करें बुरहानपुर विधानसभा की तो यहां चुनाव के दूसरे दिन भी BJP प्रत्याशी ने अपने आप को फुर्सत में नहीं पाया. जहां कुछ उम्मीदवार वोटिंग के अगले दिन अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. वहीं, बुरहानपुर से BJP उम्मीदवार अर्चना चिटनीस का कहना है कि जनता-जनार्दन भी उनके परिवार की तरह है. ऐसे में उनसे मिलना बेहद ज़रूरी हैं. 

पूरा बुरहानपुर मेरा परिवार है और उनसे मिलना, उनसे बात करना भी उतना ही जरूरी है...जितना अपने बच्चों से, आज दूर-दूर से कार्यकर्ता मिलने आ रहे थे. उनमें उत्सुकता थी कि आखिर हमारे यहां किस तरह पोलिंग हुआ, कितना हुआ. वह देखना चाहते थे. उनसे मैं आज दिन भर मिलती रही. बुरहानपुर में कमल खिलेगा और प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी.

अर्चना चिटनीस

पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी


वहीं, बुरहानपुर के निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के संग फुर्सत के पल बिताए. उन्होंने कहा, अब मुझे लग रहा है कि आज बहुत दिनों बाद फुर्सत मिली है. बता दें कि वह 3 दिसंबर को भोपाल रवाना होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhath Puja 2023: बिलासपुर में अरपा तट पर दिवाली सा नजारा, आकर्षक लाइट से रोशन हुआ घाट

Advertisement

जानिए कांग्रेस प्रत्याशी ने कैसे बिताया दिन? 

बुरहानपुर विधानसभा से ठाकुर सुररेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस के प्रत्याशी है. चुनावों के बाद उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ पल बिताया. उन्होंने बच्चों के साथ मस्ती की. जहां एक तरफ पोता और एक तरफ नवासी दोनों को दुलार भी किया. वहीं दूसरी तरफ ठाकुर सुररेंद्र सिंह शेरा अपनी जीत को लेकर पक्के नज़र आए. साथ ही वह मंत्री बनने को लेकर भी ललाहित हैं. 

Advertisement

प्रदेश में हमारी सरकार बन रही है और दोस्तों की और चाहने वालों की मंशा है कि मैं मंत्री बनू और जनता की भी चाह है तो मैं जल्द मंत्री भी बनूंगा. - ठाकुर सुररेंद्र सिंह शेरा  

ये भी पढ़े: CG Election 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा, मारपीट और बलवा करने का है मामला