'BJP के पास हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के अलावा कोई मुद्दा नहीं': MP में बोले सचिन पायलट 

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अटेर विधानसभा से BJP के प्रत्याशी अरविंद भदौरिया पर विधायक खरीदने में दम भरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हाथ के पंजे पर बटन दबाकर इन लोगों को ठीक करो. कांग्रेस की हवा बह रही है. हर जगह बदलाव की लहर नजर आ रही है. अटेर विधानसभा में जितने भी झूठे मुकद्दमें कायम किए उन सबको सरकार बनते ही वपिस लिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'BJP के पास हिंदू-मुस्लमान, मंदिर-मस्जिद के अलावा कोई मुद्दा नहीं': MP में बोले सचिन पायलट

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) अब अंतिम चरण में है. बुधवार शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार का सिलसिला भी थम गया. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार दोपहर को भिंड ज़िले का दौरा किया. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के साथ राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी भिंड पहुंचे. दोनों नेता हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे के करीब अटेर विधानसभा पहुचें. दोनों स्टार प्रचारकों ने अटेर विधानसभा के पिथनपुरा चौराहे पर आम सभा को संबोधित किया. मंच से भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने जनता को जनार्दन (भगवान) मानते हुए मंच से आरती उतारी और विजय का आशीर्वाद लिया. 

उन्हें 18 वर्षों में लाड़ली बहना की याद नहीं आई. चुनाव से पहले ही उन्हें आखिर क्यों याद आई?? शिवराज सरकार एक हाथ से लाडली-बहना के नाम पर पैसा तो दे रही है लेकिन वहीं, दूसरे हाथ से बिजली-बिल, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में महंगाई बढ़ाकर उसी जनता जनार्दन से पैसा लूट भी रही हैं. BJP की सरकार में लोगों पर अत्याचार और जुल्म जमकर हुए हैं. लोगों पर झूठ हरिजन एक्ट लगाकर प्रताड़ित किया गया.

दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अटेर विधानसभा से BJP के प्रत्याशी अरविंद भदौरिया पर विधायक खरीदने में दम भरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हाथ के पंजे पर बटन दबाकर इन लोगों को ठीक करो. कांग्रेस की हवा बह रही है. हर जगह बदलाव की लहर नजर आ रही है. अटेर विधानसभा में जितने भी झूठे मुकद्दमें कायम किए, सरकार बनते ही उन सबको वापस लिए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - CG Election 2023: एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, कांग्रेस ने उतारे सबसे ज्यादा मालदार और दाग़दार प्रत्याशी

Advertisement
कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे की बात करती है. वह सड़क, बिजली-पानी, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं पर काम करती है जबकि BJP हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और जाति-बिरादरी जैसे मुद्दों पर...इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. BJP को बिजली-पानी, सड़क, उद्योग, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा से कोई मतलब नहीं है. हेमंत कटारे को विधायक बना कर भेजो, हम सब मिलकर का विकास करेंगे.

सचिन पायलट 

कांग्रेस नेता

यह भी पढ़ें : क्या पिछला हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया? जानें 2019 विश्व कप के बाद दोनों टीम के रिकॉर्ड...

Advertisement