MP Election: "सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क" CM शिवराज के गृह जिले का ऐसा है हाल...

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हाल ही में विकास यात्रा निकाल कर विकास के लाख दावे किए, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला विदिशा की सड़कें गड्डों से भरी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
विदिशा जिला मुख्यालय समेत जिले भर के कई इलाकों की सड़कों का यही हाल है.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी ऐलान हो चुका है. 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है. एक तरफ सरकार प्रदेश (Madhya Pradesh Government) में चौतरफा विकास के दावे कर रही है. वहीं दूसरी तरफ वास्तविकता कुछ और ही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हाल ही में प्रदेश भर में विकास यात्रा (BJP Vikas Yatra in Madhya Pradesh) निकाल कर विकास के लाख दावे किए, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला विदिशा (Shivraj Singh Chauhan's Home district Vidisha) की तस्वीर कुछ और ही है. यहां चारों ओर की सड़कें गड्डों से भरी हुई हैं. आलम ये है कि सड़कों का हाल देखकर आप ये नहीं बता सकते कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है.

जिला मुख्यालय में सड़कों का है अभाव

विदिशा जिला मुख्यालय के रसूल्ला रोड के रहवासियों को सड़क न होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले भर में ऐसे कई सड़कें हैं जो आज गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इन सबके बाद भी सरकार विकास के दावे कर रही है. सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा से जर्जर सड़कों के हाल पर सवाल पूछने पर वे मुस्कुरा कर जवाब देते हैं, और यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि सड़कों के टेंडर लगे हुए हैं.

Advertisement

अहमदपुर में सड़कों का बुरा हाल

यह हाल सिर्फ विदिशा जिला मुख्यालय का नहीं बल्कि पूरे जिले भर के कई इलाकों का है. जहां जर्जर सड़कों से ग्रामीणों को परेशानियों को झेलना पड़ रहा है. विदिशा के अहमदपुर में कई वर्षों से यहां के लोग सड़क के लिए गुहार लगा रहे हैं. अहमदपुर से रायसेन जिले का गड़ी पहुंच मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है. वर्षों से यहां के ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला विदिशा का हाल यहां के स्थानीय लोग बताते हैं. अहमदपुर निवासी कल्लू आदिवासी बताते हैं कि गांव में बाजार लगता है, लेकिन सड़क नहीं होने से यहां के लोगों को बहुत मुश्किल होती है. एक अन्य स्थानीय निवासी पर्वत सिंह कुशवाह के अनुसार सड़क में बहुत गड्ढे हो चुके हैं, जिसके कारण धूल मिट्टी से बहुत परेशानी होती है. दीपक साहू बताते हैं कि करीब सात साल से सड़क की गुहार लगाई जा रही है. धूल से कई बीमारियां भी हो रही हैं, लेकिन आज तक यहां के ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो पाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - CM शिवराज पहुंचे बुधनी, कुलदेवी की पूजा के बाद दाखिल किया नामांकन

ये भी पढ़ें - CG Election: चाचा-भतीजे के बीच अमित जोगी की एंट्री, पाटन से भरा नामांकन