Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के छात्र और ग्रामीणों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. घटना जिले के अमरकंटक लालपुर की यूनिवर्सिटी की है. कहासुनी में सैकड़ो की तादाद में छात्र और आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए. यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर छात्रों का जमावड़ा लग गया तो वहीं बाहर की तरफ काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला PHD छात्र और उसका एक साथी बाजार से विश्वविद्यालय की तरफ आ रहे थे. इसी बीच गांव वाले से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. कुछ ही देर में विश्वविद्यालय के कई छात्र घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों को गलतफहमी में लगा की छात्र उन्हें मारने के लिए आ रहे है. इसी गलतफहमी में करीब 40 से 50 ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जिसके बाद ग्रामीण और छात्रों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए.
विवाद में पांच के घायल होने की खबर
मिली जानकारी के मुताबिक, कौशल रजक, दिव्यांश और विनय के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. हालांकि विवाद का कारण अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दस्ता मौके पर पहुंची और दोनों तरफ के लोगों को शांत करने की कोशिश की. गांव के लोग और छात्र मानने को तैयार नहीं थे. दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी देर तक चलता रहा. पुलिस की काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
पुलिस जुटी मामले की जांच में
इस हंगामे के बाद फ़ौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. SDOP सोनाली गुप्ता ने बताया कि छात्रों और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई है. इस हंगामे में 5 छात्र घायल हुए हैं. घायल छात्रों के तरफ से FIR हुई है. यह घटना बुधवार देर रात की है. घटना में तीन लोग नामजद किए गए हैं. हंगामे के बाद लोग सामने नहीं आए हैं. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हंगामा किस वजह से हुआ. मामले में पुख्ता जानकारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने आखिर क्यों रिपीट की वेडिंग साड़ी? खुद बताई वजह...