21 seconds ago

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Hindi News Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हर दिन कई खबरें सामने आती है, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. आज (27 जनवरी) की खबरों में देखें तो बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में भी देखने को मिल रहा है. एमपी में बारिश की संभावना है तो वहीं, छत्तीसगढ़ में मौसम साफ बना हुआ है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. उधर, एमपी के इंदौर में एक युवक ने महिला दोस्त से मनमुटाव होने पर उसके पूरे परिवार को ही चाकू से गोद डाला. इनके अलावा दोनों राज्यों से और भी खबरें सामने आई हैं. अगर आप ही एक ही क्लिक कर पर एमपी और छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ना चाहते हैं तो इसी लिंक से जान सकते हैं.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बैंक हड़ताल

बैंक कर्मी पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है. इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से दोनों राज्यों में सभी बैंक बंद हैं.

यूजीसी पर कांग्रेस (MP Congress on UGC)

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता उमंग सिंघार ने यूजीसी के नए नियमों को लेकर जारी बवाल पर कहा देश में कई अलग-अलग वर्ग हैं. सरकार को कानून बनाते समय सभी वर्गों का ध्यान रखना चाहिए. सरकार वैसे कई चौपाल करती है, लेकिन जब बात कानून बनाने की आती है तो क्यों सभी की राय नहीं ली जाती.

Jan 27, 2026 14:50 (IST)

खंडवा में तीन लोगों की डूबकर मौत

खंडवा में दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहली मामला पदम नगर थाना क्षेत्र का है, जहां आबना नदी में बुजुर्ग की लाश मिली. वह बकरी चराने के दौरान डूब गया था. दूसरी घटना ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी के ब्रह्मपुरी घाट पर तड़के 3 रात की है, जहां अचानक 2 श्रद्धालु स्नान करते समय नर्मदा नदी में डूब गए. यह हादसा पैर फिसलने की वजह से हुआ था. श्रद्धालु मनीष और विवेक अपने दोस्तों के साथ गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने के आए थे. मांधाता ओंकारेश्वर पुलिस ने जांच कर रही है.

Jan 27, 2026 14:40 (IST)

बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

नक्सल विरोधी अभियान के बीच बीजापुर में सुरक्षाबलों को कर्रेगुट्टा और ताड़पाला इलाके में नक्सलियों के 3 डंप बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने पांच 303 रायफल, 9 BGL गोले, वॉकी-टाकी, जनरेटर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, राशन भारी मात्रा में बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान 3 IED बम भी बरामद हुए, जिसे मौके पर ही जवानों ने नष्ट कर दिया.

Jan 27, 2026 14:23 (IST)

अश्लील CD कांड: CBI स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे. CBI स्पेशल कोर्ट के फिर से ट्रायल शुरू करने के फैसले को चुनौती देने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है. बता दें कि सीडी कांड मामले में लोवर कोर्ट ने भूपेश बघेल को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने भूपेश बघेल पर लगे आरोपों को मुकदमा चलाने योग्य नहीं माना था, लेकिन इस फैसले को 24 जनवरी को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने रद्द करते हुए भूपेश बघेल को फिर से आरोपी बनाकर मुकदमा चलाने के निर्देश दिए थे.

Jan 27, 2026 13:38 (IST)

अंबिकापुर की मंडी में एक्यपायरी धान खपाने की थी योजना

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में अवैध एक्सपायरी धान के बंद पैकेटों को मंडी में खपाने की तैयारी की जा रही थी, जिसका फूड विभाग ने भंडाफोड़ कर दिया. गांधीनगर वार्ड-2 में प्रदेश अध्यक्ष यूथ इंटक आशीष शील ने जागरूक लोगों के साथ धान बेचने वालों को पकड़ लिया था. उनके पास से करीब 3 लाख 72 हजार रुपये कीमत का 300 बोरी एक्सपायरी धान बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान केसव मंडल और ब्रिज किशोर सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement
Jan 27, 2026 13:23 (IST)

महाकाल मंदिर के गर्भ गृह प्रवेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में जाने का कहा है. सर्वविदित है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नेता ओर प्रभावशाली लोग दर्शन करने जाते हैं, लेकिन आम श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकते. इसी को देखते हुए विद्यादास बाबा की ओर से 5 जनवरी को अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी.