दशहरा आज; बुराई पर अच्छाई की जीत, MPCG के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विजयादशमी की दी शुभकामनाएं

Vijayadashami 2025: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से बुराई को दूर कर अच्छाइयां अपनाने का आह्वान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vijayadashami 2025: आज दशहरा, बुराई पर अच्छाई की जीत विजयादशमी पर्व पर मध्‍य प्रदेश व छत्‍तीसढ़ के राज्‍यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामना संदेश में कहा है कि विजयादशमी हर्ष, उल्लास और विजय का पर्व है. यह अन्याय पर न्याय, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है.

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक और शौर्य की उपासक है. विजयादशमी त्यौहार भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और त्याग से हम सबको जीवन में धैर्य, संयम और सदाचार का पालन कर चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

अच्छाइयां अपनाने का आह्वान

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने जीवन में भी बुराई को दूर कर अच्छाइयां अपनाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पर्व के अवसर पर प्रदेश में शांति और सौहार्द्र तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.

सदैव जीत होती है

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने विजयादशमी (दशहरा) पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेश के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि यह पर्व अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. यह उत्सव हमें सीख देता है कि कठिनाइयों के बावजूद हमें अपने आदर्शों और मूल्यों के प्रति दृढ़ रहना चाहिए, समाज में सद्भाव, एकता और शांति के लिए अपना योगदान देना चाहिए. राज्यपाल डेका ने कहा कि जो लोग सत्य, सदाचार और अच्छाई के रास्ते पर चलते हैं, उनकी सदैव जीत होती है.

Advertisement

Topics mentioned in this article