मंडला की मधु अरोरा ने जताई देहदान की इच्छा, कैबिनेट मंत्री ने किया शाल पहनाकर सम्मानित...

मधु अपने परिवार में अकेली है. उनकी देहदान करने की उनकी इच्छा पिछले दो -तीन साल से है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने ये फैसला लिया कि अब देहदान करना ही है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मधु अरोरा ने जताई देहदान की इच्छा

Madhya Pradesh News: मंडला जिले (Mandla District) की तहसील नैनपुर निवासी महिला मधु अरोरा ने देहदान की इच्छा जताई है. मधु अरोरा की इस इच्छा को पूरी करने की जहां प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं इसकी जानकारी लगने के बाद प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने मधु अरोरा को शाल पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया है.

उनकी देहदान करने की इच्छा काफी पहले से हैं

मधु अपने परिवार में अकेली है. उनकी देहदान करने की उनकी इच्छा पिछले दो -तीन साल से है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने ये फैसला लिया कि अब देहदान करना ही है. मधु अरोरा ने कहा मेरे पास समाज या जरूरतमंदों को दान करने के लिए अपनी देह के अलावा कुछ भी नही, उनका कहना है कि देह तो मेरी है जिसे दान किया जा सकता है और यही वजह है कि मैंने देहदान का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें Bastar: कोर्ट के आदेश के बाद भी 39 प्रधान आरक्षकों का नहीं हुआ प्रमोशन, अब दफ्तरों के काट रहे चक्कर, जानें पूरा मामला 

मेडिकल कॉलेज के लिए कर रही हैं देहदान

उन्होंने कहा मरणोपरांत अपनी देह मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के लिए दान करूंगी. मधु कहती है कि एक पशु के शरीर का भी मरने के बाद उपयोग होता परंतु मनुष्य को मरने के बाद जला या दफन कर दिया जाता है. वो किसी के काम नही आता परन्तु मेरा शरीर यदि मरने के बाद किसी काम आ सके तो ये बड़े पुण्य का काम होगा. मधु के इस फैसले से जहां समाज और आम इंसान को इससे प्रेरणा मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें अपनी जान को खतरे में डाल बचाई जिंदगियां: 4 बच्चों को मिला राज्य वीरता पुरस्कार, जानें इनकी बहादुरी की कहानी 

Topics mentioned in this article