Jabalpur Madan Mahal station Accident: मदन महल स्टेशन पर हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आए 5 लोग, महिला और बच्चे की मौत, 3 लोग घायल

Jabalpur Madan Mahal station Accident: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वो प्लेटफॉर्म से नीचे उतरीं, उसी समय एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से आ गई. अचानक स्थिति बदलने के कारण ट्रैक पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और महिलाएं बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आ गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Madan Mahal station Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन (Jabalpur Madan Mahal station Accident) पर शनिवार देर रात उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया, जब नरसिंहपुर से जबलपुर आए एक परिवार के सदस्य मालगाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में पुष्पा सोनी नामक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. 

कैसे हुआ हादसा?

जीआरपी के अनुसार, नरसिंहपुर जिले में दादा महाराज मंदिर के पास रहने वाली शिवानी पटेल, नन्ही बाई, पुष्पा सोनी, 4 वर्षीय रीति पटेल, 2 वर्षीय इंद्रजीत पटेल और एक अन्य 4 वर्षीय बच्चा शनिवार देर रात ट्रेन पकड़ने मदन महल स्टेशन पहुंचे थे. निर्धारित ट्रेन के इंतजार के दौरान तीनों महिलाएं बच्चों को लेकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीढ़ियों के बजाय सीधे ट्रैक पार करने लगीं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वो प्लेटफॉर्म से नीचे उतरीं, उसी समय एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से आ गई. अचानक स्थिति बदलने के कारण ट्रैक पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और महिलाएं बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आ गईं. मालगाड़ी चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी घायलों को ट्रैक से हटाकर अस्पताल भेजा.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

घटना के बाद यह बात सामने आई कि हादसे के समय प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा अमला मौजूद नहीं था. अगर रेलवे कर्मचारी या गार्ड होते, तो संभवतः यात्रियों को पटरियां पार करने से रोका जा सकता था और यह दर्दनाक हादसा टल सकता था. फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है और घायल बच्चों और महिलाओं का इलाज मेडिकल अस्पताल में जारी है.

Advertisement

ये भी पढे़ं: Chhattisgarh Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा कब, कम समय में कैसे करें एग्जाम की तैयारी, इन टिप्स को करें फॉलो