भोपाल के मछली परिवार पर बड़ा खुलासा, अवैध रूप से कब्जे की जमीन पर चलाई जा रहीं दुकानें

Bhopal Fish Family: भोपाल के मछली परिवार को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. जांच में पाया गया है कि परिवार द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन पर कई सारी दुकानें और कई तरह के व्यवसाय चल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल के मछली परिवार को लेकर बड़ा खुलासा

Bhopal Machli Pariwar Scam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल का सबसे चर्चित और विवादित मछली परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस बार पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जे का मामला है. 27 अगस्त 2025 को हुई सीमांकन की कार्रवाई की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें पाया गया है कि मछली परिवार ने कुल 6 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा किया था, जिसपर लगभग 50 से अधिक दुकानें, मकान, प्राइवेट स्कूल, प्लॉट, हॉस्टल, आदि बनाई गई थी. अब इन सभी को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पशुपालन विभाग ने जताई थी आशंका

दरअसल, भोपाल के मछली परिवार से जुड़ा विवाद सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने आशंका जताई थी कि परिवार ने जमीन के कुछ हिस्सों पर कब्जा किया है. इसको लेकर 27 अगस्त को सीमांकन की कार्रवाई शुरू हुई थी. जांच के बाद जब इसका रिपोर्ट सामने आया, तो सभी को हैरानी हुई. जांच में खुलासा हुआ है कि पशुपालन विभाग की जमीन पर 50 दुकानें बनी हुई हैं. पांच एकड़ जमीन पर कृषि से जुड़े काम और खेती कराना भी सामने आया है. इसके अलावा, 20 मकान, प्राइवेट स्कूल और प्लॉट भी अवैध रूप से बनाए हुए पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- उमंग सिंघार ने फिर दोहराई 'आदिवासी हिंदू नहीं होते' वाली बात, बोले- दिक्कत क्या है?

6 एकड़ जमीन पर कुल कब्जा

मामले में विभाग द्वारा जांच में पूरा आंकड़ा सामने आया है कि मछली परिवार ने करीब 6 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया था, जिसपर कई मकान, कई प्लॉट, हॉस्टल, पेट्रोल पंप, दुकानें, स्कूल, कॉलोनी के रास्ते और कृषि कार्य का अतिक्रमण बनाया गया था. इसमें जिनका कब्जा पाया गया है, अब उन्हें नोटिस दी जाएगी. इसके बाद कार्रवाई पूरी कर नोटिस सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें :- किसानों की फसल बीमा राशि में बड़ी लापरवाही, सागर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Topics mentioned in this article