Khandwa Love Jihad: युवती ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म केस, धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था आरोपी

सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि एक युवती ने ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की शिकायत पदमनगर थाने में दर्ज कराई गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग.

मध्य प्रदेश के खंडवा में लव जिहाद के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार रात शहर के पदम नगर थाने में भी एक मामला सामने आया, जहां शादी का झांसा देकर युवती को तीन साल से ब्लैकमेल किया जा रहा था. साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सलमान, पिता सलीम, निवासी सिंगोट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इधर, दो दिन पहले ही पीपलौद थाना से लव जिहाद का एक मामला सामने आया था. पीड़िता की शिकायत पर मेहरबान और उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया था. लगातार सामने आ रहे मामलों से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

खंडवा पुलिस को पीड़िता ने बताया कि पीपलौद थाना क्षेत्र में रहने वाला सलमान ने तीन साल से उसे फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था. साथ ही उसे गलत काम के लिए मजबूर करता रहा. इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर धर्म बदलने का भी दबाव बनाया. शिकायत के बाद पदमनगर पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​

Advertisement

कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर पुलिस पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी लगातार शहर में हो रही है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

आरोपी से पूछताछ जारी

सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि खंडवा में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. एक युवती ने ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की शिकायत पदमनगर थाने में दर्ज कराई गई है. आरोपी हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

MP में जनवरी 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे, बोले सीएम मोहन यादव, नक्सलियों के आत्मसमर्पण को बताया बड़ी उपलब्धि