Love Jihad Case Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक आरोपी युवक ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले को लेकर पीड़िता पुलिस के पास जाकर अपना दर्द बयां किया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. युवक-युवती पहले से एक दूसरे को जानते थे.
बता दें, रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में 'लव जिहाद' से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां अयान अली नामक युवक ने एक 19 वर्षीय युवती को लिफ्ट देने के बहाने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अयान अली ने 23 अप्रैल को सुबह कॉलेज के लिए रतलाम आ रही थी तभी रस्ते में युवती को आयन मिला और लिफ्ट देने के बहाने हाई वे पर स्थित एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अयान अली को उसके घर सेमलिया से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया गया.
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने आरोपी अयान अली को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला और पीड़िता द्वारा बताई होटल पर लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने होटल के दस्तावेज भी जब्त किए.इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सकल हिंदू समाज की ओर से 'लव जिहाद' के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया. आरोपी का जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया गया.
ये भी पढ़ें- MP के सबसे बड़े हाई-प्रोफाइल डिजिटल फ्रॉड में मिली कामयाबी, 10 आरोपी लखनऊ और आसपास से गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच की तेज
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में एसडीओपी किशोर पटनवाला ने बताया कि, नामली थाना क्षेत्र में एक बालिका द्वारा रिपोर्ट लिखी गई कि उसके साथ एक युवक ने अनैतिक रूप से शारीरिक संबंध स्थापित किए है.
इसे लेकर नामली में अपराध पंजीकृत किया गया है,आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल पर आरोपी को ले जाया गया और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात