चार दिन की चांदनी निकली दुल्हन प्रिया: महेश से शादी करने ल‍िए बेटा-बेटी को बताया अपना भाई-बहन

Madhya Pradesh के Jabalpur की एक Looteri Dulhan Gang ने राजस्थान के महेश शर्मा को शादी के नाम पर ठग लिया. Priya Tiwari नाम की महिला ने चार दिन की शादी के बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और जिन्हें भाई-बहन बताया, वे उसके अपने बच्चे थे. Jabalpur Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Looteri Dulhan Jabalpur Madhya Pradesh: राजस्थान के महेश शर्मा के शादी के सपने चार दिन में ही चकनाचूर हो गए. मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक लुटेरी दुल्हन गैंग ने उन्हें ऐसा जाल में फंसाया कि अब वे न सिर्फ ठगे गए हैं, बल्कि न्याय की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं.

दरअसल, राजस्थान निवासी महेश शर्मा की उम्र बढ़ने के कारण लंबे समय से विवाह के प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक परिचित के ज़रिए मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित एक कथित “शादी कराने वाले दलाल” से संपर्क किया. गिरोह ने उन्हें प्रिया तिवारी नाम की युवती की फोटो दिखाकर शादी की पेशकश की और बताया कि इसमें करीब ₹3 लाख का खर्च आएगा. 

कुछ दिनों बाद, फर्जी दस्तावेजों और स्टांप पेपर पर औपचारिक विवाह करा दिया गया. दुल्हन पक्ष के लोग बाकायदा राजस्थान पहुंचे और सभी रस्में निभाईं. शादी के बाद प्रिया चार दिन तक ससुराल में रही, फिर “बहन की बेटी की तबीयत खराब” होने का बहाना बनाकर घर से निकली और गहने व नकदी लेकर फरार हो गई.

जब महेश शर्मा ने दुल्हन के बताए पते और रिश्तेदारों की जानकारी खंगाली, तो चौंकाने वाला सच सामने आया— प्रिया तिवारी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बड़े-बड़े बच्चे हैं. महेश शर्मा के साथ शादी के दौरान जिन लोगों को प्रिया ने अपना भाई और बहन बताया था, वह दरअसल उसी के बच्चे निकले.

Advertisement

अब पीड़ित किसान महेश शर्मा अपने फूफा के साथ राजस्थान और जबलपुर के बीच न्याय के लिए चक्कर काट रहा है. उनका कहना है कि गिरोह के सदस्य अब उन्हें धमकियाँ देकर चुप रहने को कह रहे हैं.

एमपी के जबलपुर ज़िले के गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है और जल्द ही गिरोह का खुलासा किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- BJP-कांग्रेस की ये 2 महिला MLA चर्चा में क्यों? एक दे रही हजारों का इनाम, दूसरी पीट रही माथा

Advertisement