विज्ञापन

Girlfriend की मां से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए कातिल बन बैठा युवक, आरोपी को दी रूह कंपा देने वाली सजा

Satna Crime News: सतना जिले से चाकू से गला काटने का और अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी का पता चला और उस तक पहुंच पाई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. 

Girlfriend की मां से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए कातिल बन बैठा युवक, आरोपी को दी रूह कंपा देने वाली सजा
पुलिस ने वृद्ध की हत्या करने वाले को किया गिरफ्तार

MP Big Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां के बाबूपुर चौकी क्षेत्र के रामस्थान में बीते 8 दिसम्बर को 85 वर्षीय वृद्ध भगत सिंह की गला रेतकर हत्या करने के मामले को पुलिस ने करीब सात दिन बाद सुलझा लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया. दरअसल, आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार का बदला चुकाने के लिए वृद्ध की चाकू से न केवल गर्दन काटी, बल्कि उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. इसके पीछे की वजह बताई कि वृद्ध ने उसके गर्लफ्रेंड की मां से कई बार छेड़छाड़ किया था, जिससे पूरा परिवार अपना घर छोड़कर दूसरी जगह रहने को विवश था. 

पुलिस ने बताई 400 सीसीटीवी चेक करने की बात

सतना पुलिस एसपी आशुतोष गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्या के मामले में एक सीसीटीवी बरामद हुआ. जिसके आधार पर करीब चार सैकड़ा सीसीटीवी चेक करने के बाद आरोपी का सुराग मिला. मिलते-जुलते चेहरे के करीब चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पहले शैलेन्द्र ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीका अपनाया, तो उसने सच उगल दिया. आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह कार्ड देने के लिए पता पूछने के बहाने पहुंचा. इसके बाद पानी मांगा. ग्लास में कचरा होने का नाटक कर फेंक दिया. जैसे ही वृद्ध दूसरा पानी लेने के लिए कच्चे घर की तरफ गया, तभी गर्दन में चाकू मार दी. इसके बाद उसका गुप्तांग भी काट दिया. 

पॉलीथीन में छिपाकर ले गया था चाकू

आरोपी ने हाथ में नीले रंग की पॉलिथीन में चाकू रखा था. अपनी पहचान छिपाने के लिए सफेद कुर्ता पैजामा, काले रंग की जेकेट, पैर में जूता, हाथ में ग्लब्स, आंख में चस्मा और सर पर हेलमेट भी पहना था. हालांकि, हेलमेट ऊपर कि ओर खुला था जिससे चेहरा दिखाई दे गया. इसी सुराग से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. 

सात दिन पहले की थी रेकी

आरोपी ने हत्या की प्लानिंग काफी समय पहले कर ली थी. लेकिन, वारदात को अंजाम देने के लिए उसने एक दिसंबर को वृद्ध के घर की रेकी की. इसके बाद पल्सर बाइक से हेलमेट, ग्लब्स पहनकर पहुंचा. शाम करीब चार बजे कत्ल करने के बाद उसने अपनी बाइक उठाई और अपने गांव पहुंच गया. शाम करीब पांच बजे जब मृत का बेटा विष्णुप्रताप सिंह चाय देने पहुंचा, तो अपने पिता भगत सिंह कच्चे वाले कमरे में चित हालत में उसे पड़े मिले. उनका गला कटा हुआ था और काफी खून बहा हुआ था. 

तीसरे बेटे की मां-बेटी से थी आरोपी की पहचान

पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक भगत सिंह के बीच वाले पुत्र लवकेश सिंह के परिवार से जुड़ा हुआ था. लवकेश सिंह की पत्नी शांति सिंह और बेटी मनीषा से लगभग पांच साल पहले आरोपी की मुलाकात हुई थी. तब से मनीषा सिंह से बात करता था. मनीषा करीबन डेढ साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. तब से मनीषा को इलाज कराने मुबंई आरोपी ही हमेशा ले जाता था. मनीषा के घर दादर आता-जाता रहता था. मनीषा के बीमारी के समय से मनीषा के साथ जेपी मोड़ रीवा में मनीषा के फ्लेट में रहकर मनीषा की देखभाल करता था. मनीषा की मां ने बताया था कि शादी के बाद ससुराल में उनके ससुर भगत सिंह उसके साथ तीन चार बार अश्लील हरकत कर चुके थे.

ये भी पढ़ें :- Gas Prices: अब यहां 450 रुपये में मिलेंगे एलपीजी गैस सिलेंडर, लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम

दो तीन साल में परेशान होकर मायका दादर में रहने लगी. पति लवकेश भी यहीं आ गए और कुछ दिनों बाद सास भी ससुर की हरकतों से परेशान होकर दादर में ही रहने लगी. मनीषा और उसके माता पिता बताते थे कि भगत सिंह सबसे छोटी वाली बहू, जो बेला छिबौरा में रहती है, उसे ज्यादा मानते है और रामस्थान की खेती का पूरा पैसा बेला छिबौरा वाली बहू को दे देते थे. जबकि, मनीषा के परिवार की कोई मदद नहीं करता था. इसी सहानुभूति में आकर उसने तय किया कि वह उसकी हत्या कर देगा. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के बेटे, बहू और नातिन की भूमिका से इंकार किया है. 

ये भी पढ़ें :- Gwalior Tansen Samaroh 2024: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ तानसेन महोत्सव, 500 से ज्यादा आर्टिस्ट ने दी खास प्रस्तुति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close